चाईबासा.सड़क हादसे को रोकने के लिए पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन और परिवहन विभाग लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. बुधवार को बाइक रैली निकाल कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. रैली को जिला समाहरणालय परिसर से परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का ने झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के मुख्य मार्ग होते हुए सराइकेला मोड़ तक गयी, जहां रैली का समापन हुआ. परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रत्येक दिन विभिन्न माध्यमों एवं कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने सभी को हेलमेट का इस्तेमाल करने को कहा. साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर करने की अपील की.
आठ साल में सडक दुर्घटना में 3,445 लोगोंं की गयी जान
पश्चिमी सिंहभूम में हर वर्ष औसतन 400 से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, जिनमें मरने वालों की संख्या 100 से अधिक है. इस साल भी नये साल के शुरुआती दिन में ही सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गयी. इसके पीछे स्पीड ड्राइविंग, सड़क पर बने बेतरतीब स्पीड ब्रेकर और एवं सुरक्षा और ट्रैफिक पर बढ़ते लोड बताये जा रहे हैं. इस वर्ष एक दिन में ही सिर्फ चाईबासा में चार और जगन्नाथपुर में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. सिर्फ दिसंबर 2024 में 13 लोगों की जान गयी व दर्जनभर लोग घायल हुए थे. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि जिले में पिछले आठ वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में 3,445 लोगों की मौत हो चुकी है.सड़क दुर्घटनाएं एक नजर में
वर्ष मौत घायल2017 105 3452018 154 412
2019 181 4132020 129 2662021 123 3342022 160 322
2023 121 2582024 169 273डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है