सोनुआ. गोइलकेरा-सोनुआ मुख्य मार्ग पर चांदीपोस गांव के पास बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की है. मृतक की पहचान गुदड़ी प्रखंड के जोमताई गांव निवासी सुनील बरजो (30) के रूप में गयी है. जबकि घायल जीवन मोतिया (29) भी उसी गांव का रहने वाला है. सुनील बरजो बाइक चला रहा था. घायल जीवन मोतिया को सोनुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सोनुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
चार बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया
जानकारी के मुताबिक सुनील बरजो अपने दोस्त जीवन मोतिया के साथ बाइक से गोइलकेरा बाजार से सोनुआ लौट रहा था. इसी दौरान चांदीपोस गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गयी. इसमें सुनील बरजो की मौत हो गयी और जीवन मोतिया गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक सुनील बरजो के तीन छोटे-छोटे बच्चे सोनुआ अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचे विधायक जगत माझी ने बच्चों से बातकर परिजनों की जानकारी ली. सुनील बरजो की पत्नी की मौत कुछ साल पहले हो गयी थी. सुनील बरजो अपनी तीन बच्ची व एक बेटा के साथ सोनुआ के मसूरीकुदर में किराया में रहता था. सुनील बरजो की मौत के बाद बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है. विधायक जगत माझी ने सभी बच्चों के लालन-पालन में मदद का करने का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है