Chaibasa News : मनोहरपुर में वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर
मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग स्थित पारोडीह बजरंगबली मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी व साथी गंभीर हो गया.
मनोहरपुर.जराईकेला थानाक्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग स्थित पारोडीह बजरंगबली मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बैद्यनाथ समद (37) की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक जयपाल सोय (35) घायल हो गया. घटना मंगलवार रात की है. दोनों युवक मनोहरपुर के सदपोटका के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक जराईकेला से अपने घर लौट रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात मालवाहक वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी और फरार हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की बैधनाथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर जराईकेला पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर जराईकेला पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
चक्रधरपुर : बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवक घायल
चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग के चार मोड़ के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर प्रखंड के महुलपानी गांव निवासी मनोज दास, वीरेंद्र सामड व सागर बांदिया एक बाइक पर सवार होकर टोकलो की ओर जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से एक स्कूटी आ रही थी. स्कूटी और बाइक में हल्की टच हो गयी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर चार मोड़ के पास सड़क दुर्घटना हो गयी. जिससे बाइक सवार तीनों युवा गिर पड़े. बाइक सवार मनोज दास, वीरेंद्र सामड को गंभीर चोट लगी. जबकि सागर बांदिया को हल्की चोट आयी. सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख विनय प्रधान व मुखिया सोमनाथ कोया घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है