Chaibasa News : सामाजिक परिवर्तन के महानायक थे कर्पूरी ठाकुर : नितिन प्रकाश
चाईबासा : नाई विकास मंच ने स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी
चाईबासा.शहर के जुबिली तालाब स्थित सामुदायिक भवन परिसर में शुक्रवार को नाई विकास मंच चाईबासा की ओर से धूमधाम से स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. इस दौरान सभी नाई अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर समारोह में शामिल हुए व एकजुटता का संदेश दिया. सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी. मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स चाईबासा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन प्रकाश ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक परिवर्तन के महानायक थे. उन्होंने शैक्षाणिक, आर्थिक व राजनैतिक दृष्टिकोण से पिछड़े लोगों को आरक्षण दिया था.
समाज के लिए एक सामुदायिक भवन की मांग
श्री प्रकाश ने कहा कि समाज के लिए एक सामुदायिक भवन होना चाहिए. इसके लिए वे मंत्री दीपक बिरुवा से वार्ता करेंगे. साथ ही कि पिछले दिनों चक्रधरपुर निवासी दीपक ठाकुर की सड़क दुर्घटना में हुए मौत पर उनकी पत्नी दीपिका ठाकुर के लिए सरकारी नौकरी की मांग करने की बात कही. कार्यक्रम में स्व. मथुरा ठाकुर व स्व. मदन ठाकुर श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं, समाज के सचिव रमेश प्रमाणिक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन रांची हाई की अधिवक्ता सृष्टि प्रमाणिक ने किया. इस अवसर पर वनभोज से पारिवारिक मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया.नृत्य पेश कर बच्चों ने समां बांधा
कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा. बच्चों ने ताइक्वांडों का भी प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, शंभू शर्मा, प्रदीप ठाकुर, पिंटू ठाकुर, दीपक ठाकुर, संजीव कुमार ठाकुर, विकास ठाकुर, दिलीप ठाकुर, दिनेश ठाकुर, मनोज बारीक, अशोक प्रमाणिक, अमित ठाकुर, कैलाश ठाकुर, जगदीश प्रमाणिक, शशिकांत ठाकुर, सीता देवी, पूनम देवी, शंकर शर्मा, दीपक शर्मा, सृष्टि कुमारी, शुभम प्रमाणिक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है