Loading election data...

Chaibasa News : भाजपा की लड़ाई मुसलमानों से नहीं, आदिवासियों व दलितों से है : पप्पू यादव

पूर्णिया के सांसद ने चक्रधरपुर में प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में वोट मांगे

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:40 PM

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने चक्रधरपुर के चारमोड़ में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की लड़ाई मुसलमानों से नहीं, बल्कि आदिवासियों और दलितों से है. वह मुसलमानों से नहीं लड़ रही, केवल खौफ पैदा कर रही है. झारखंड के जितने आदिवासी मुख्यमंत्री बने, आज भाजपा की शरण में हैं. बाबूलाल मरांडी को निकाल दिया था, फिर वापस लिया है. वह कहीं के नहीं रह गये हैं. अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, चंपाई सोरेन सभी को भाजपा ने पदमुक्त करा दिया. इतना दबाव दिया कि सभी भाजपा की गोद में जा बैठे. झारखंड का मुख्यमंत्री भाजपा ने किसे बनाया रघुवर दास को. रघुवर ने झारखंड का 80 प्रतिशत पैसा दिल्ली पहुंचाया. इसी का परिणाम था कि पहले उन्हें मुख्यमंत्री, फिर राज्यपाल बना दिया गया. इकलौता हेमंत सोरेन हैं, जो भाजपा का मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने आदिवासियों की इज्जत और अस्मिता से कोई समझौता नहीं किया. इसलिए बिना किसी कारण उन्हें जेल भेज दिया गया. हेमंत सोरेन ने अपने भाई और पत्नी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया, पर चंपाई ने भी हेमंत के पीठ में खंजर घोंपने का काम किया.

भाजपा ने सरकारी नौकरियों को निजी हाथों में सौंप दिया

श्री यादव ने कहा कि झारखंड में 17 प्रतिशत आदिवासी और 8 प्रतिशत दलित हैं. ये 25 प्रतिशत को भाजपा टारगेट कर रखी है. इसे नौकरी नहीं, शिक्षा नहीं. पॉकेट में पैसा नहीं देने का लक्ष्य भाजपा ने निर्धारित कर रखा है. भाजपा ने सरकार नौकरियों को निजी हाथों में सौंप दिया है. उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि यदि 20 हजार भी नौकरी आप दिये होंगे, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा या फिर आपको रिजाइन करना होगा. 11 साल के एनडीए के कार्यकाल में एक भी आदिवासी, ओबीसी, दलित के बच्चे को नौकरी नहीं मिली. आरक्षण को खत्म किया.

भाजपा की नजर आदिवासियों की जमीन पर

उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा घुसपैठियों की बात करते हैं. वह बतायें कि झारखंड का कौन सा सीमा विदेशी सीमा से जुड़ा है. सच तो यह है कि विदेशी सीमा असम से लगता है. सरमा जैसे लोग अगर हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं करें, तो वार्ड सदस्य का चुनाव भी नहीं जीत पायेंगे. आदिवासियों के पास न शिक्षा, न रोजगार, न नौकरी है. जो थोड़ी जमीन है, उस पर भाजपा की नजर है. अडाणी और अंबानी को ये जमीन जबरन दी जा रही है. आदिवासियों की जमीन कोई मुस्लिम नहीं ले रहा है, वह 123 करोड़ हिंदू का कोई सदस्य ही हथिया रहा है. पप्पू यादव ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी जी पद से हटेंगे, उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ेगा. उनके कार्य ही उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर कर देगा. सभा में प्रत्याशी सुखराम उरांव समेत अनेकों नेता, कार्यकर्ता व मतदाता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version