Chaibasa News : भाजपा का सदस्यता अभियान 18 व 19 को

प. सिंहभूम भाजपा की जिला कमेटी की बैठक में पहुंचे बाबूलाल मरांडी

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:02 AM

चाईबासा. चाईबासा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को सदस्यता अभियान को लेकर रूपरेखा व रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी बातें रखीं व पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरा करने की अपील की. कहा कि सदस्यता अभियान के तहत पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है. बैठक में आगामी कार्यक्रमों की घोषणाएं भी की गयी. इसमें 18 व 19 दिसंबर को मंडल प्रशिक्षण सदस्यता प्रशिक्षण अभियान, 22 दिसंबर से 14 जनवरी तक सदस्यता अभियान व एक से 4 जनवरी तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाने की जानकारी दी गयी. कहा कि इस कार्यक्रम से जिले में भाजपा के सदस्यता अभियान को गति मिलेगी. बैठक में तय हुआ कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संगठन से जोड़ेंगे. उन्हें पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से अवगत करायेंगे. सदस्यता अभियान के जरिये पार्टी को और मजबूत किया जायेगा. बैठक में जिला प्रभारी मनोज बाजपेयी, बिपिन बिरुली, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, गीता बालमुचू, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, जिला परिषद सदस्य लालमुनी पूर्ति, राजश्री सावैयां, मालती गिलुआ, पूर्व चेयरमैन नगर परिषद नीला नाग, रानी बांदिया, अनिता सुम्बुरुई, रूपा दास, रवि शंकर विश्वकर्मा, रामानुज शर्मा, पवन शर्मा, अनूप सुल्तानियां, नवीन गुप्ता, राकेश शर्मा, हेमंत केसरी, संजय पासवान, जय किशन बिरुली व समस्त मंडल अध्यक्ष आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version