-अस्वस्थ होने के कारण नहीं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन
चाईबासा.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पांच साल से भ्रष्टाचार में डूबी है. झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि आदिवासी युवाओं व युवतियों को नौकरी दूंगा. अगर नौकरी नहीं मिली, तो बेरोजगारी भत्ता दूंगा. हालांकि युवाओं को न नौकरी मिली, न बेरोजगारी भत्ता. ऐसी सरकार को हटाना जरूरी हो गया है. लोगों ने राज्य में परिवर्तन का मन बना लिया है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हर जगह समर्थन मिला है. ये बातें पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में कोल्हान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर मंगलवार को आयोजित सभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहीं. इससे पहले सभा में उन्होंने ”जय जगन्नाथ” और ”जोहार झारखंड” से लोगों का अभिवादन किया.लोस चुनाव में झूठ बोला, अब जनता भरोसा नहीं करेगी
सीएम माझी ने कहा कि गठबंधन सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया है. यहां खनन माफिया सक्रिय हैं. आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. राज्य में 7,400 महिलाओं से दुष्कर्म और 6,900 का अपहरण हुआ है. इस सरकार ने लोकसभा चुनाव में झूठ फैलाया कि भाजपा संविधान बदल देगी और आरक्षण खत्म कर देगी. केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है. न संविधान बदला गया, न आरक्षण खत्म किया गया. अब जनता इनके झूठ पर भरोसा नहीं करेगी.ओड़िया भाषा- संस्कृति के विकास पर फोकस
उन्होंने कहा कि हम पड़ोसी हैं. मेरा घर झारखंड सीमा से सटे केंदुझर में है. झारखंड में ओड़िया भाषा को द्वितीय भाषा की मान्यता थी. इस सरकार में उपेक्षा हुई है. यहां ओड़िया भाषा- संस्कृति के विकास पर ओडिशा सरकार काम कर रही है.जल, जंगल व जमीन बचाने की बजाय लूट रही सरकार : अर्जुन मुंडा
कोल्हान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार का काम जल, जंगल व जमीन को बचाना है, लेकिन यह सरकार लूट रही है. कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों पर गोली चलायी है. जुल्म किया है और लूटा है. झामुमो ने उसी कांग्रेस के साथ सरकार बनायी है. भाजपा ने अलग झारखंड राज्य बनाया. आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. सिक्स्थ शिड्यूल को सुरक्षित करने काम भाजपा की सरकार ने किया.महिलाओं को 2000 रुपये देने का वादा किया, चुनाव के समय 1000 का झुनझुना पकड़ा दिया : बाबूलाल
जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो सरकार ने 2019 में घोषणा की थी कि युवाओं को 72 हजार रुपये देंगे. पांच साल में यह 3.60 लाख रुपये होते हैं. सरकार ने वादा पूरा नहीं किया. महिलाओं को प्रतिमाह 2000 देने का वादा किया. चुनाव के समय 1000 का झुनझुना पकड़ा दिया. दिव्यांग व विधवा के लिए 2500 रुपये पेंशन देने वादा किया था. पांच साल में लाखों बहनों की शादी हुई, लेकिन किसी को सोने का सिक्का नहीं मिला. राज्य के पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. कहा था कि नौकरी नहीं दे सका, तो राजनीति छोड़ देंगे. आबकारी विभाग में बहाली के क्रम में 20 युवाओं की जान चली गयी. जेपीएससी का पेपर लीक हुआ. हेमंत सोरेन को झारखंड के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए.हेमंत सरकार की सच्चाई जान चुकी है जनता : गीता कोड़ा
पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जंगल क्षेत्र के ग्रामीणों को वन पट्टा देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया. वर्ष 2019 में सरकार ने महिलाओं को मंईयां सम्मान राशि 2000 देने का वादा किया था. 2024 आते-आते राशि आधी हो गयी. वह भी चुनाव के समय. उन्होंने कहा कि राज्य में युवा होकर आत्महत्या कर रहे हैं. माताएं आंसू बहा रही हैं. सरकार अपने गुनाहों को ढकने के लिए खजाने से अपना चेहरा चमकाना चाहती है. यहां के युवा अब परिवर्तन चाहते हैं. जितना ठगना था, ठग लिया. जनता के बीच सच्चाई सामने आ गयी है. जनता का विश्वास भाजपा के साथ है. बांग्लादेश के घुसपैठिए संताल परगना में घुसपैठ कर रहे हैं. घुसपैठियों की नजर अब कोल्हान पर है.
हेमंत सरकार ने कमेटी बनाकर भी कुजू डैम रद्द नहीं किया : मधु कोड़ा
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि झामुमो सरकार ने वादा कर लोगों को न वन पट्टा दिया, न बेरोजगारों को नौकरी दी. ऐसी झूठी सरकार को बदलने का समय आ गया है. भाजपा जो बोलती है, वह करती भी है. ओडिशा में भाजपा सरकार का 100 दिन भी नहीं हुआ, वादे के अनुसार पैसे देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की सरकार में गुवा के लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुजू डैम को रद्द करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी थी. इसके बावजूद डैम का निर्माण बंद नहीं हुआ. पश्चिमी सिंहभूम में 30- 30 माइंस चलती थी, जो बंद हैं. हजारों लोग बेरोजगार हो गये. जिले में स्वास्थ्य सेवा बदहाल है.
कोल्हान में माइंस बंद, बालू व पत्थर की चोरी हो रही : दिनेशानंद
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि 110 किमी में परिवर्तन यात्रा नौ दिन में पूरी हुई है. इस दौरान रोड शो में अपार जनसमूह ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सरकार कहती थी कि महिलाओं को 2000 रुपए देंगे, पर नहीं दिया. किसानों का बिजली बिल माफ नहीं किया. इससे लोगों में गुस्सा है. कोल्हान में माइंस बंद है. बालू व पत्थर की चोरी हो रही है. कार्यक्रम में ओडिशा के चार विधायकों सहित जेबी तुबिद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, लालमुनी पूर्ति, अनूप सुल्तानिया, गीता बालमुचू, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, सतीश पुरी, प्रताप कटियार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है