Chaibasa News : भाजपा की उपलब्धियां घर-घर बतायें कार्यकर्ता : जिलाध्यक्ष
चाईबासा : संगठन महापर्व व संगठनात्मक चुनाव को लेकर भाजपा की कार्यशाला आयोजित
चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम भाजपा की ओर से संगठन महापर्व व संगठनात्मक चुनाव को लेकर मंगलवार को बासा टोंटो में पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यशाला हुई. जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने की. इस दौरान संगठन सशक्तीकरण के लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया. प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक शर्मा ने बचे हुए समय में ऑनलाइन सदस्यता अभियान जारी रखने व ऑफलाइन द्वारा सदस्य बनाये जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को लेकर घर-घर, मोहल्ला-मोहल्ला उनकी उपलब्धि बताएं, मोदी की लोकप्रियता ऐसी है कि प्रभावित होकर लोग भाजपा से जुड़ेंगे.
भाजपा दल ही नहीं, बल्कि विचारधारा : गागराई
प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने कहा, भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है. संगठन की मजबूती से ही हम जनता की सेवा कर सकते हैं. कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनानी होगी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिड ने संगठन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पार्टी की सदस्यता अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाये.भाजपा की नीतियां घर-घर पहुंचायें : नायक
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता समाजसेवा के लिए संकल्पित हैं. हमें अपने विचारों और नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना होगा. जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव के माध्यम से हम पार्टी को और अधिक मजबूत बनायेंगे. मौके पर मनीष राम, पवन शंकर पांडे, जयपाल कुंकल, राजश्री बानरा, हेमंत केसरी, मालती गिलुवा, दुर्गावती बोईपाई, अशोक दास, हर्ष रवानी, चंद्रमोहन तियू, प्रेम प्रधान, शंभु हाजरा, किशोर डागा, रितेश कुमार, पिंटू राजू खान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है