Chaibasa News : बेलचा ग्रुप को 3-0 से हराकर बोदरा स्टार बना विजेता

तांतनगर के रोलाडीह में एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:01 PM

तांतनगर. कल्याण मंच रोलाडीह की ओर से सोमवार को शिबो देवगम की याद में एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच बोदरा स्टार बनाम बेलचा ग्रुप के बीच खेला गया. इसमें बोदरा स्टार ने बेलचा ग्रुप को 3-0 से हरा दिया. वहीं सरना क्लब चिरची ने कालुंडिया स्टार रोलाडीह को हराकर तीसरे स्थान पर रहा. कमेटी की ओर से विजेता को तीन हजार रुपये व उपविजेता टीम को दो हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज सागर बारी, बेस्ट गोलकीपर माना बारी, बेस्ट डिफेंडर कृष्णा बोदरा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोकचो पंचायत के मुखिया मनीला देवगम, विशिष्ट अतिथि टाटा कालेज के प्रो रिंकी देवगम, तांतनगर ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल तथा ग्रामीण मुंडा बिरेंद्र कालुंडिया के हाथों से विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण मुंडा बिरेंद्र कालुंडिया, मुरलीधर कालुंडिया, संजीत देवगम, रामरतन महतो, रामचंद्र गोप, सिकुर सडिमा, सिंगराय कालुंडिया, सुरेश कालुंडिया, सालुका कालुंडिया, डॉ गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version