Chaibasa News : सदर अस्पताल में म्यूजिक से कम होगा मरीजों का तनाव
पश्चिमी सिंहभूम जिले में अपने तरह का पहला प्रयोग किया गया.
चाईबासा.चाईबासा सदर अस्पताल में मरीजों के तनाव को कम करने के लिए म्यूजिक (संगीत) की व्यवस्था की गयी है. ओपीडी से इसकी शुरुआत की गयी है. इसके लिए नौ साउंड बॉक्स लगाये गये हैं. यहां धीमी आवाज में म्यूजिक और धुन आदि बज रहे हैं. मरीज भी इससे अच्छा महसूस कर रहे हैं. दरअसल, सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी की पहल पर बड़े शहरों की तर्ज पर ओपीडी परिसर में यह व्यवस्था की गयी है. ज्ञात हो कि ओपीडी में लंबी कतार लगती है. ऐसे में मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में मरीज को तनाव न हो, इसलिए ऐसा किया गया है.
सफाई को लेकर किया जायेगा जागरूक
ओपीडी में मरीजों की अधिक भीड़ रहती है. उस समय मरीज और अटेंडेंट के लिए आवश्यक सूचना और दिशा-निर्देशों की रिकॉर्डिंग चलेगी. बीच-बीच में अस्पताल आपका अपना है, इसे गंदा नहीं करें. थूकने या नशा करने पर जुर्माना किया जाएगा आदि स्वच्छता के संदेश चलेंगे. इसके बाद दिन में धीमी आवाज में म्यूजिक बजेगा.डक्टर, नर्स व कर्मचारियों ने कहा, अच्छी पहल
ओपीडी में ड्यूटी करनेवाले कर्मी समेत डॉक्टर, नर्स भी इस नयी व्यवस्था से संतुष्ट हैं. कर्मियों ने कहा कि अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीजों का मन बदलेगा और बीमारी से थोड़ी राहत होगी. वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि इस नयी व्यवस्था से अच्छा लगता है. संगीत के बजने से तनाव मुक्त होगा...कोट..
म्यूजिक सिस्टम पब्लिक एड्रेस के लिए लगाया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में यह पहला प्रयोग किया जा रहा है. ओपीडी में आनेवाले लोगों के लिए रिकॉर्डिंग किये गये स्लो मधुर संगीत के धुन बजते रहेंगे. बीच-बीच में लोगों को अस्पताल की सफाई रखने काे जागरूक किया जाता रहेगा. नयी व्यवस्था में सफल होने पर अस्पताल के सभी वार्डों के अलावा ऑपरेशन थियेटर में यह सिस्टम लगाया जायेगा. पश्चिमी सिंहभूम जिला के सरकारी अस्पताल का यह पहला प्रयास है.-आशीष कुमार, अस्पताल प्रबंधक , सदर अस्पताल, चाईबासाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है