Loading election data...

Chaibasa news : द्वारपारम में ब्राह्मणी नदी पर 4.52 करोड़ से बनेगा पुल

11 गांवों के 6 हजार लोग होंगे लाभान्वित, विधायक ने किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:45 PM

फोटो — शिलान्यास के बाद ग्रामीणों के साथ विधायक सुखराम उरांव व अन्य प्रतिनिधि, चक्रधरपुर चक्रधरपुर प्रखंड की सुरबड़ा पंचायत के आराहांगा- द्वारपारम गांव के ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण कार्य का विधायक सुखराम उरांव ने शिलान्यास किया. पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग (विशेष प्रमंडल) की ओर से 4.52 करोड़ रुपये से होगी. ब्राह्मणी नदी पर 5 स्पेन का पुल निर्माण 18 माह में होगा. 25 वर्षों से ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण की मांग ग्रामीण करते आ रहे थे. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि पुल निर्माण होने से दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस पंचायत में और कई सड़कों का निर्माण होना है. कई सड़क का टेंडर हो चुका है. मौके पर ज्योति सिजुई, ताराकांत सिजुई, पीरु हेम्ब्रोम, मिथुन गागराई, जिप सदस्य लक्ष्मी हांसदा, उप प्रमुख विनय प्राधान, अमर सिंह बोदरा, प्रदीप महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. पुल बनने से 11 गांव के लोगों को मिलेगा लाभ सुरबुड़ा पंचायत के द्वारपारम ब्राह्मणी नदी पर पुल बनने से 11 गांवों के करीब 6000 ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. इसमें डोमरा, पेटाइकीर, तिलोपोदा, रांसीपता, जानुमबेड़ा, धोबासाई, द्वारपारम, बुरुडीह, कराईकेला, भालूपानी आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version