चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को कुलपति सह कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केसरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें वोकेशनल कोर्स के लिए वर्ष 2024-25 के बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. अब संभावना है कि वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों के लंबित मानदेय उन्हें जल्द दिया जा सकेगा. सात सदस्यीय समिति की अतिरिक्त बैठक में सभी 9 वोकेशनल कॉलेजों के प्रोफेसर इंचार्ज को भी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था. बजट कमेटी में कुलपति अध्यक्ष, शिक्षा संकायाध्यक्ष, प्रोक्टर, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक को सदस्य व वोकेशनल सेल के कॉर्डिनेटर को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं, विभिन्न वाेकेशनल कॉलेजों के प्रो.इंचार्ज के द्वारा कमेटी के समक्ष पाठ्यक्रम से होने वाले आय व व्यय से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की गयी. संबंधित कॉलेजों की रिपोर्ट की पड़ताल के बाद कमेटी ने सर्वसम्मति से सत्र 2024- 25 के लिए बजट पास कर दिया.
केयू ने वोकेशनल कोर्स चलाने वाले कॉलेजों से मांगी जानकारीवेतन भुगतान व नवीकरण का मामला जल्द सुलझने के आसार
चाईबासा. वोकेशनल कोर्स के लगभग 100 से अधिक शिक्षकों को पिछले अक्तूबर व नवंबर माह का वेतन नहीं मिला है. वोकेशनल कोर्स अंतर्गत विभिन्न काेर्स में अपनी सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों का नवीकरण जुलाई के बाद नहीं हुआ है. इस वजह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है. उनके नवीकरण की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए केयू की कमेटी ने विभिन्न वोकेशनल कोर्स में कार्यरत शिक्षकों के कागजात की जांच कॉलेजों की भेजी रिपोर्ट के आधार पर की गयी. अब विश्वविद्यालय विभिन्न बीएड व एमएड पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस व संकाय के शिक्षकों की सेवा शर्त व वेतन संरचना से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कॉलेजों से मांगी गयी है. इसके साथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम को संचालित करने वाले सभी अंगीभूत कॉलेजों से पाठ्यक्रम से संबंधित रिकॉगनेशन लेटर व पद सृजन से संबंधित जानकारी भी विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायी गयी है. अब वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों के मानदेय व सेवा नवीकरण जल्द पूरी होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है