नोवामुंडी.नोवामुंडी में बुधवार को बच्चों व शिक्षकों से भरी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सौभाग्य से बच्चों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुई. दरअसल, संत मेरी पब्लिक स्कूल की बस बुधवार की सुबह 7:30 बजे बच्चों को स्कूल ला रही थी. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर टीएसएफ की ओर से बनाये जा रहे सोकपिट के स्लैब के ऊपर चढ़ गयी. इससे स्लैब अंदर धंस गया. बस का अगला पहिया फंस गया. घटना के बाद बस में बैठे बच्चे डर से चिखने-चिल्लाने लगे. आसपास के लोगों ने बच्चों को धीरे-धीरे बाहर निकाला. इस तरह बड़ा हादसा टल गया.
तेज रफ्तार में थी बस : प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी. बस एकाएक गड्ढे में घुस गयी. स्कूल बस टिस्को कैंप के अंदर से बच्चों व शिक्षक को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी. टाटा स्टील संग्राम साई न्यू हॉस्पिटल के सामने रोड के किनारे बने सोकपिट के स्लैब पर चढ़ गयी. इससे स्लैब भरभरा कर टूट गया. बस का अगला पहिया लोहे के सरिया के बीच फंस कर अटक गया. बस एक तरफ झुक गयी. लोगों ने आनन-फानन में बारी-बारी से बच्चों को बस से उतार कर स्कूल पहुंचाया.
स्लैब की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
घटना के करीब एक घंटा बाद बस को जेसीबी की मदद से निकाला गया. घटना से नाली और सोकपिट पर रखे स्लैब की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहा है. लोगों का कहना है कि बस चढ़ने से स्लैब टूट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है