Chaibasa News : वैतरणी नदी से कारोबारी का शव मिला,पुल से मृतक की स्कूटी जब्त

जैंतगढ़ : हत्या व आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही पुलिस, भाई ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:41 PM
an image

जैंतगढ़.जैंतगढ़ वैतरणी नदी के पुल के नीचे नदी से अधेड़ व्यक्ति का शव जगन्नाथपुर पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही पुल पर खड़ी मृतक की स्कूटी भी जब्त की है. मृतक की पहचान चंपुआ निवासी सह अमूल प्रोडक्ट के कारोबारी बसंत पात्रो (55) के रूप में की गयी है. घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की बतायी जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे एक स्कूटी वैतरणी पुल पर बीच रास्ते में खड़ी थी, मगर वहां कोई भी नहीं था. वहां से गुजर रहे लोगों को शक हुआ, तो नदी में झांक कर देखा, तो पुल के नीचे नदी में शव उफलाता हुआ पाया गया. इसके बाद सूचना चंपुआ पुलिस को दी गयी. शव चूंकि झारखंड सीमा की ओर बह रहा था, इसलिए केस जगन्नाथपुर थाना को सौंपा गया. जगन्नाथपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

बड़े भाई ने दर्ज करायी एफआइआर

मृतक के बड़े भाई ने थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें कहा कि बसंत शौच के लिए नदी गये थे. जहां फिसल जाने से वे नदी में गिर गये व दम घुटने से मौत हो गयी. इधर, संदिग्ध मौत की चर्चा जोरों पर है. एफआइआर में दर्ज रिपोर्ट लोगों को हजम नहीं हो रही है. बताया जा रहा है कि बसंत क्षेत्र के चर्चित कारोबारी थे. उन्होंने अमूल की एजेंसी ले रखी थी. ऐसे में वे रात 11 बजे नदी में शौच करने क्यों गये थे. घर में शौचालय जरूर होगा. इधर, पुलिस हत्या व आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version