Chaibasa News : 72 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर, आठ को बनेगी रणनीति

जैंतगढ़ : धार्मिक स्थल से छेड़छाड़ को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, वोट बहिष्कार करने का भी बना रहे हैं मन

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:45 PM

जैंतगढ़.

जैंतगढ़ के मोचीसाही स्थित धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों की ओर से छेड़छाड़ किये जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है. इसे लेकर शुक्रवार रात आठ बजे से शनिवार तीन बजे तक सभी दुकानें बाजार और साप्ताहिक हाट तक बंद किये गये थे. एनएच मुख्य मार्ग भी 19 घंटे तक जम कर दिया गया था. शनिवार दोपहर तीन बजे पुनः वार्ता हुई. जिसमें प्रशासन द्वारा 72 घंटे में आरोपी को पकड़ लिये जाने के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया था. मंगलवार को तीन बजे 72 घंटे पूरे होने के बाद भी प्रशासन आरोपी को नहीं पकड़ पायी है.

लगातार छापेमारी में जुटी पुलिस

हालांकि, पुलिस काफी प्रयास कर रही है. लगातार छापेमारी, सीसीटीवी खंगालने से लेकर तकनीकी सहयोग भी लिया जा रहा है. फिर भी पुलिस को अबतक कोई सफलता नहीं मिल पायी है. इसे लेकर मंगलवार को आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक की गयी. जिसमें कई पंचायतों के लोगों के साथ ही ओडिशा के चंपुआ से भी लोग पहुंचे थे. इस दौरान धार्मिक स्थल की पुनः प्रतिष्ठा व प्राण-प्रतिष्ठा सहित आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गयी. साथ ही छठ पूजा के बाद आठ नवंबर को पुनः बैठक कर आगे की रणनीति बनेगी. वहीं, बैठक में जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी कोशिश कर रही है. चुनाव ड्यूटी के बावजूद अधिकांश समय आरोपी को पकड़ने में लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version