Chaibasa News : विजन स्मार्ट सिटी कंप्यूटर सेंटर के तीन संचालकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
चाईबासा के कंप्यूटर सेंटर पर विद्यार्थियों ने रुपये ठगी का आरोप लगाया
चाईबासा.चाईबासा के बड़ी बाजार में संचालित विजन स्मार्ट सिटी कंप्यूटर सेंटर के तीन संचालकों पर सदर थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. यहां कंप्यूटर सीख रहे विद्यार्थियों ने सेंटर के संचालकों पर कंप्यूटर सिखाने के नाम पर मोटी रकम की ठगी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने करन महतो, नफीन खान और गुरुचरण पूर्ति पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी विद्यार्थियों का एक समूह 8 फरवरी को सदर थाना पहुंचे और कंप्यूटर संचालकों के खिलाफ रुपये की ठगी व धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. छात्रों ने कंप्यूटर सेंटर के संचालक खरसावां बड़ाबांबो निवासी करन महतो, चाईबासा बड़ी बाजार निवासी नफीस खान एवं जगन्नाथपुर के महुलडीहा निवासी गुरुचरण पूर्ति को आरोपी बनाया है.4 मार्च 2024 का मामला
मंझारी के काठभारी निवासी भुक्तभोगी छात्र रामचंद्र बिरुवा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 4 मार्च 2024 को विजन स्मार्ट सिटी कंप्यूटर सेंटर बड़ी बाजार में कंप्यूटर सिखने के लिए नामांकन लिया. उसने 12 हजार रुपये नकद जमा किया. संचालक द्वारा इसकी रसीद नहीं दी गयी. बताया कि जब वह सेंटर में कंप्यूटर सीखने के लिए सेंटर जाते हैं, तो यहां कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं होती है. वहां लोगों को ठगने के लिए नेटवर्किंग का काम सिखाया जाता है. इतना ही नहीं मुझे और भी छात्रों को लोगों को जोड़ने के लिए काम पर लगाया गया था. इसके एवज में कोई मानदेय भी नहीं दिया जाता था. इसी तरह से मुझे षड़यंत्र के तहत फंसाया गया. रुपये की भी ठगी कर ली गयी. उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि इसी तरह करीब 100 विद्यार्थियों से रुपये की ठगी की गयी है. उन्होंने तीनों संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.आरोप गलत
इधर, कंप्यूटर के संचालकों ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये आरोप गलत हैं. इसमें कुछ छात्र राजनीति करने में लगे हैं. नेटवर्किंग और मार्केटिंग का कुछ भी काम नहीं सिखाया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है