Chaibasa News : धोखाधड़ी कर 1.55 लाख रुपये की निकासी करने का केस
पुलहातु न्यू कॉलोनी के फ्लावर मिल एरिया निवासी ने दर्ज कराया मामला
चाईबासा.सदर थाना चाईबासा के पुलहातु न्यू कॉलोनी के फ्लावर मिल एरिया निवासी अनिल कुमार ने मोबाइल धारक सोमा पूर्ति के खिलाफ सदर थाना में धोखाधड़ी कर अवैध तरीके से 1,55,875 रुपये की निकासी करने का मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि 24 दिसंबर 2024 को संध्या 6 बजे आसपास चाईबासा बस स्टैंड पर उनका मोबाइल कहीं गिर गया. इसके बाद उन्हें अपने पारिवारिक कार्य के लिए बाहर जाना पड़ा. उनके बेटे अंकित आनंद ने मोबाइल की खोज के लिए दूसरे मोबाइल से लगातार उस मोबाइल नंबर पर फोन किया, तो एक व्यक्ति ने उनके पुत्र अंकित आनंद से बात की.25 दिसंबर 2024 को 2000 रुपये लेकर आने को कहा
मोबाइल नंबर पर अंकित आनंद के द्वारा लगातार कॉल करने पर मोबाइल रखने वाले व्यक्ति ने अंकित आनंद से मोबाइल लौटाने के लिए 25 दिसंबर 2024 को 2000 रुपये लेकर आने को कहा. उक्त मोबाइल धारक 26 दिसंबर 2024 को 3 बजे देने की बात करता रहा. फिर निर्धारित समय से मोबाइल बंद कर दिया. जब बाहर से मैं (अनिल) चाईबासा लौटा व अपने स्टेट बैंक का खाते में जमा रुपये एटीएम से बैंलेस की जांच की तो खाते से 1,55,875 रुपये गायब मिले. मिनी स्टेटमेंट निकाले, तो पता चला कि ट्रूकाॅलर आइडी के माध्यम से मोबाइल धारक सोमा पूर्ति है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है