12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News :पीजा ओल्ड कोर्स की अंतिम परीक्षा के लिए तीन से भरे जायेंगे फॉर्म

कोल्हान विश्वविद्यालय में सीबीसीएस सिस्टम अंतर्गत संचालित स्नातकोत्तर फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड व फाेर्थ सेमेस्टर ओल्ड कोर्स के बैकलॉग विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी.

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय में सीबीसीएस सिस्टम अंतर्गत संचालित स्नातकोत्तर फर्स्ट, सेकेण्ड, थर्ड व फाेर्थ सेमेस्टर ओल्ड कोर्स के बैकलॉग विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि परीक्षा विभाग ने जारी कर दी है. 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक फॉर्म निर्धारित परीक्षा शुल्क देकर भरा जायेगा. वहीं, 13 दिसंबर से 17 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है. इस अवधि में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के साथ विलंब शुल्क 200 रुपये जमा कराना होगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने इस संबंध में विशेष निर्देश जारी किया है कि इसके बाद ओल्ड सिलेबस की परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी. परीक्षार्थी www.kuniv.in अथवा kolhanuniversity.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. एमए, एमएससी, एम कॉम फर्स्ट, सेकेण्ड व थर्ड सेमेस्टर के प्रैक्टिकल विषयों के लिए परीक्षा शुल्क 710 रुपये व नन प्रैक्टिकल विषयों के लिए यह शुल्क 460 रुपये निर्धारित है. वहीं एमए, एमएससी, एमकॉम के फोर्थ सेमेस्टर के प्रैक्टिकल व नन प्रैक्टिकल विषयों के लिए 1410 रुपये व रेगुलर एक्स विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 710 रुपये निर्धारित है.

पीजी सेमेस्टर टू का परीक्षा फॉर्म तीन से भरा जायेगा

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर सेमेस्टर टू (सत्र 2023-25) की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. नये सिलेबस के रेगुलर व बैकलॉग विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ 3 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भरा जाएगा. इस अवधि में फॉर्म नहीं भर सकने वाले परीक्षार्थियों को अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ यह फॉर्म 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक भरने का समय दिया गया है. नन प्रैक्टिकल विषयों के लिए फीस 460 रुपये व प्रैक्टिकल वाले विषयों के लिए फीस 710 रुपए निर्धारित है. www.kuniv.in अथवा kolhanuniversity.ac.in के माध्यम से विद्यार्थी अपने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

21 केंद्रों पर इग्नू की सत्रांत परीक्षा कल से

इग्नू की सत्रांत परीक्षा 2 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 9 जनवरी 2025 तक होगी. इसकी जानकारी चाईबासा महिला कॉलेज इग्नू केंद्र की कॉर्डिनेटर ने दी है. उन्होंने बताया कि रांची क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत हजारीबाग जेल सहित कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर अपलोड की गयी है. परीक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र के भीतर माेबाइल एवं किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक गैजेट लेकर जाने की मनाही है. परीक्षार्थियों को अपने साथ इग्नू केंद्र के द्वारा दिये गये पहचान पत्र को साथ लेकर आने के लिए निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें