तांतनगर ओपी क्षेत्र के सोलपाड़ा निवासी सुरेन चातर हत्याकांड के नामजद आरोपी दामु बिरुली उर्फ लोगोर बिरुली (45) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपी 17 वर्षों से फरार चल रहा था. मृतक की पत्नी सुनी कुई के बयान पर एक फरवरी, 2006 को मंझारी थाना में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. प्राथमिकी के अनुसार, 26 जनवरी, 2006 को गितिलआदेर तांतनगर ब्लॉक मैदान में स्पोर्ट्स सह मेला लगा था. मेला में सुरेन चातर मछली बेचने गया. वहां रात हो गयी. किसी बात को लेकर सुरेन चातर और आरोपी के बीच झगड़ा हो गया. आरोपी ने सुरेन चातर की हत्या कर शव को छुपा दिया. घटना के बाद आरोपी फरार चल रहे थे. 10 दिसंबर, 2023 को तांतनगर में क्रिसमस का गैदरिंग कार्यक्रम चल रहा था. उसमें शामिल होने के लिए आरोपी गांव आया था. इसकी सूचना तांतनगर ओपी पुलिस को मिली. ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने टीम गठित कर सेरेंगबिल नदी के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी दामु बिरुली जमशेदपुर (सोनारी) स्थित इंटरानल लाइफ फाउंडेशन चर्च के फादर हैं.
Also Read: चाईबासा : अधूरे नाली को लेकर ग्रामीण आक्रोशित, सांसद-विधायक को सौंपा मांगपत्र