चाईबासा : मतदान के दौरान आपस में भिड़े अधिवक्ता, हुई धक्का-मुक्की

पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान को लेकर अधिवक्ता आपस में भिड़ गये. धक्के-मुक्की भी हुई. बाद में अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 12:47 AM

पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान को लेकर अधिवक्ता आपस में भिड़ गये. धक्के-मुक्की भी हुई. बाद में अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. जिला बार एसोसिएशन का चुनाव सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. अधिवक्ता कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे थे. दोपहर 12 बजे बार एसोसिएशन के कुछ सदस्यों का मतदाता सूची में नाम होने पर उन्हें वोट डालने से वंचित कर दिया गया. वंचित अधिवक्ताओं को वोट देने का अधिकार देने की मांग एक गुट द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक से की गयी थी. वहीं, दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, तो बहस शुरू हो गयी. देखते ही देखते अधिवक्ताओं में धक्का-मुक्की होने लगी. पूरी घटना पुलिस के सामने हुई. अन्य अधिवक्ताओं ने इस घटना की निंदा की है. अधिवक्ताओं का कहा कि यह मारपीट की घटना पूरे चाईबासा में चर्चा का विषय बनी हुई है.

घटना बेहद अपमानजनक

अधिवक्ताओं ने कहा कि यह घटना बेहद अपमानजनक है. जिन्हें कानून की रक्षा की जिम्मेदारी दी गयी, उन्होंने ही कानून तोड़ते हुए घटना को अंजाम दिया. चुनाव पदाधिकारियों ने बताया कि स्टेट बार काउंसिल से भेजी गयी मतदाता सूची है. जिनका उक्त सूची में नाम दर्ज है, केवल उन्हें मतदान करने का अधिकार दिया गया है. वहीं जिनका नाम नहीं हैं, उन्हें वंचित कर दिया गया.

Also Read: चाईबासा : महिलाओं ने 2047 तक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ ली

Next Article

Exit mobile version