आयुर्वेद प्राचीन चिकित्सा पद्धति, इसका लाभ लें : डॉ मनीष

चाईबासा चेंबर ने लगाया आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, 101 लोगों ने लिया लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:52 PM

चाईबासा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में सोमवार को चाईबासा गोशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर से शहर के 101 लोग लाभान्वित हुए. चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने लोगों को आयुर्वेद के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने आश्वासन दियाकि समय-समय पर ऐसे नि:शुल्क शिविरों का आयोजन होते रहेगा. इस मौके पर चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास गोयल, सचिव नीरज संदवार, हाजी वकील खान व राधेश्याम अग्रवाल ने डॉ मनीष डूडिया का स्वागत किया. डॉ मनीष ने कहा कि आयुर्वेद भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली है. इसका इतिहास 4,000 साल से भी पुराना है. इस जीवन शक्ति का संतुलन तीन शारीरिक गुणों के संतुलन से निर्धारित होता है. इन्हें वात, पित्त और कफ कहा जाता है. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों में एक प्रमुख दोष होता है और तीन दोषों के बीच विशिष्ट संतुलन, हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है. इस अवसर पर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास गोयल, सचिव नीरज संधवार, कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल, योग समिति के चेयरमैन सरदार जसपाल सिंह भमरा, पूर्व सयुंक्त सचिव पिंटू अग्रवाल, सदस्य पवन अग्रवाल, दीपक प्रसाद, अनूप जोशी, प्रमोद नेवटिया, हजारी अग्रवाल, जीतेन्द्र चौबे, अधिवक्ता राजाराम गुप्ता एवं काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version