चाईबासा (अभिषेक पीयूष) : पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना (coronavirus) का कहर थम नहीं रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण मौत (coronavirus death) का ग्राफ भी बढ़ने लगा है. जमशेदपुर के टीएमएच में इलाजरत चाईबासा के 71 वर्षीय बुजुर्ग की आज सुबह मौत हो गयी. इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं थी.
Also Read: JAC Inter Result 2020 : प्रतिदिन 22 किमी चलायी साइकिल, कॉमर्स का स्टेट टॉपर बना शुभम ठाकुर
पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना से एक और संक्रमित की मौत हो गयी. संक्रमित मरीज जमशेदपुर के टीएमएच में इलाजरत था. आज सुबह 71 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मृतक चाईबासा के टुंगरी डाउन का रहने वाला था.
मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी. मृतक का पुत्र चाईबासा में एक निजी कंपाउंडर है. 9 जुलाई की दोपहर 71 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इस कारण परिजनों द्वारा बुजुर्ग को सदर अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती कराया गया था.
ट्रूनेट मशीन से जांच करायी गयी, तो बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद बुजुर्ग के पूर्व की मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया था. मृतक पूर्व से हाई ब्लड प्रेशर के साथ डायबिटीज सहित कई अन्य बीमारियों से जूझ रहा था. इस कारण टीएमएच प्रबंधन द्वारा उसे हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. पश्चिमी सिंहभूम में अब तक कोरोना से दो की मौत हो चुकी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra