Loading election data...

झारखंड: डीजीपी अजय कुमार सिंह ने चाईबासा मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर करने व दो को अरेस्ट करनेवाली टीम को किया सम्मानित

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने चाईबासा मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर करने व दो को अरेस्ट करनेवाली टीम को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि है.

By Guru Swarup Mishra | June 18, 2024 2:59 PM
an image

चाईबासा, भागीरथी महतो: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना और जेटेया थाना क्षेत्र के लिपुंगा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए थे. इस दौरान दो नक्सली गिरफ्तार भी किए गए थे. डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को इन सुरक्षा बलों की पूरी टीम को चाईबासा पुलिस केंद्र में सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस के लिए ये बड़ी उपलब्धि है.

पुलिस के लिए है बड़ी उपलब्धि
झारखंड के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. चाईबासा में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए पांच को ढेर कर दिया और दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

नक्सलियों के खिलाफ कामयाबी के लिए टीम बधाई की पात्र
झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला पूरे झारखंड का सबसे बड़ा जिला है. इसके साथ ही सबसे बड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी है. ऐसे में इस तरह की उपलब्धि राज्य के लिए गौरव की बात है कि सुरक्षा बलों ने अपने दो वर्षों के ऑपरेशन के दौरान इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है.

सम्मान समारोह में ये थे मौजूद
पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह के साथ आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, सीआरपीएफ के डीआईजी एसके लिंडा, जोनल आईजी अखिलेश झा, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर, झारखंड जगुआर डीआईजी इंद्रजीत महथा समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

सर्च ऑपरेशन में बंदूकें व कारतूस बरामद
मारे गए नक्सलियों में जोनल कमांडर, सबजोनल कमांडर, एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली शामिल है. घायल नक्सलियों में एरिया कमांडर और महिला नक्सली शामिल है. पांडू हांसदा पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था. महिला नक्सली बातरी देवी है. सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के पास से बंदूकें और कारतूस मिले हैं.

Also Read: Naxal Encounter: झारखंड में 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत 4 नक्सली मुठभेड़ में ढेर, 2 गिरफ्तार

Exit mobile version