जमीन विवाद में चचेरे भाई, भाभी व तीन बच्चों की हत्या को लेकर चाईबासा जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या
Jharkhand News : चाईबासा : जमीन विवाद में चचेरा भाई, भाभी व उनके तीन बच्चों की हत्या मामले में चाईबासा जेल में बंद कैदी मुरली लागुरी (30) ने शुक्रवार को जेल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद जेल प्रशासन ने कैदी को सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
Jharkhand News : चाईबासा : जमीन विवाद में चचेरा भाई, भाभी व उनके तीन बच्चों की हत्या मामले में चाईबासा जेल में बंद कैदी मुरली लागुरी (30) ने शुक्रवार को जेल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद जेल प्रशासन ने कैदी को सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद जेल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. सभी कैदियों को उनके वार्ड में भेजा गया.
दूसरी ओर, उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने शव का पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम बनायी है. इसमें डॉ खालिद अंजुम, डॉ नागेश्वर मांझी व डॉ भालेनाथ शामिल हैं. चिकित्सकों की टीम ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट कार्यपालक दंडाधिकारी राम नारायण ठाकुर की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलेगा.
Also Read: चक्रधरपुर के Ex MLA शशिभूषण सामड साक्ष्य के अभाव में बरी, एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला
जेलर लव कुमार ने बताया कि कैदी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह साइको की तरह व्यवहार करता था. बहुत कम बोलता था. करीब ढाई-तीन साल से जेल में था. गुरुवार को वह जेल के एक सिपाही से उलझ गया था. सिपाही से गाली-गलौज व हाथापाई की थी. शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे मुरली ने जेल के वार्ड स्थित द्वितीय तल्ला से अचानक छलांग लगा दी.
चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र के जमडीह गांव के मड़कमपी टोला में जमीन विवाद को लेकर 2 जनवरी, 2020 को आधी रात में मुरली लागुरी ने चचेरे भाई दशमा लागुरी (38) और भाभी गोनो लागुरी (40) की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. तीन बच्चों जानो गुरी (9), रूप सिंह लागुरी (6) व किरण लागुरी (3) को घायल कर दिया था. बाद में उनकी मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने अरोपी को उम्रकैद की सजा देने की मांग की थी.