Loading election data...

Chaibasa News: पत्ता तोड़ने जंगल गयी अधेड़ महिला को हाथियों ने पटककर मार डाला

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह बबींद्र कुंकल गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में पत्ता तोड़ने गयी थी. तभी हाथियों का झुंड आ गया. बबींद्र कुंकल हाथियों को देखकर भागने लगी, लेकिन तीन हाथियों ने उसे चारों से घेर लिया. वह भाग नहीं सकी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 7:08 PM
an image

Chaibasa News: चाईबासा के मंझारी थाना अंतर्गत गांगीमुंडी गांव स्थित जंगल में जंगली हाथियों ने एक महिला को कुचल दिया. मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मंझारी थाना क्षेत्र के गांगीमुंडी गांव निवासी 40 वर्षीय बबींद्र कुंकल के रूप में हुई है. घटना शनिवार दोपहर की है. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर पारिजनों को सौंप दिया.

हाथियों के झुंड ने किया हमला

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह बबींद्र कुंकल गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में पत्ता तोड़ने गयी थी. तभी हाथियों का झुंड आ गया. बबींद्र कुंकल हाथियों को देखकर भागने लगी, लेकिन तीन हाथियों ने उसे चारों से घेर लिया. वह भाग नहीं सकी. इसके बाद उसे हाथियों ने पटक-पटककर मार डाला. अन्य महिलाओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.

Also Read: Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो के चिरियाबेड़ा जंगल में फिर आईईडी ब्लास्ट, महिला की मौत

जंगल में हाथियों ने जमा रखा है डेरा

जान बचाकर गांव पहुंची महिलाओं ने ग्रामीणों को घटना के बारे में जानकारी दी. डर से लोग जंगल नहीं गये. कुछ देर के बाद ग्रामीणों ने हिम्मत जुटायी और जंगल की ओर गये. महिला के शव को उठाकर घर ले आये. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड जंगल में डेरा जमाये हुए है. हाथियों के आतंक से आसपास के गांव के लोग भयभीत हैं.

Also Read: झारखंड में मध्याह्न भोजन का 5 क्विंटल चावल खा गये हाथी, बेरहवा जंगल से सटे गांवों में गजराज का उत्पात जारी

24 मार्च को हाथियों के हमले में घायल हुआ था भीम मुंडू

ज्ञात हो कि 24 मार्च को किरीबुरू थाना क्षेत्र के चेरवालोर निवासी 60 वर्षीय भीम मुंडू को हाथियों ने सूंड से उठाकर पटक दिया था. इससे भीम मुंडू गंभीर रूप रूप से घायल हो गये थे. उनका इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है.

Exit mobile version