पुलिस को मिली सफलता, नक्सलियों के लगाये 18 आइइडी बमों को जवानों ने किया निष्क्रिय
पुलिस ने माओवादियों की साजिश को किया नाकाम, 18 आइइडी बमों को जवानों ने किया निष्क्रिय
चाईबासा : पुलिस ने डीजीपी के निर्देश पर जिले में माओवादियों के खिलाफ तीन दिन का स्पेशल अभियान चलाया. इस क्रम में एसपी इंद्रजीत महथा को गोइलकेरा थानांतर्गत कुरकुटिया से कंसुआ जाने वाले जंगल के कच्चे रास्ते में आइइडी लगे होने की सूचना मिली. इसे माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया था. समय पर सूचना िमलने पर पुलिस ने माओवादियों की साजिश को नाकाम कर दिया.
जिला पुलिस, सीआरपीएफ-60 बटालियन व झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम ने कच्ची सड़क पर लगे 18 आइइडी केन बम को बरामद किया. इसे करीब 250 फीट के दायरे में सीरिज कर लगाया गया था. इसका वजन करीब 15-15 किलोग्राम था. बाद में इन बमों को नष्ट कर दिया गया. एसपी ने कहा है कि इस मामले में गोइलकेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस सड़क का उपयोग ग्रामीण आने- जाने के लिए करते हैं.
ऐसे में ग्रामीणों को भी भारी नुकसान हो सकता था. इस अभियान में सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई, द्वितीय कमांडर राजू डी नायक, गोइलकेरा थाना प्रभारी के अलावा जवान शामिल थे.
posted by : sameer oraon