16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्निंग वॉक कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान व अन्य व्यक्ति को वाहन ने कुचला, दोनों की मौत

रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच- 75(ई) असनतलिया मार्केट के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. घटना अहले सुबह पांच बजे की है. इस दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी.

Chaibasa Road Accident : रांची -चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच- 75(ई) असनतलिया मार्केट के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. घटना अहले सुबह पांच बजे की है. इस दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गैलन पट्टी निवासी वरिष्ठ पत्रकार 52 वर्षीय सुदाम प्रधान व मारवाड़ी स्कूल समीप निवासी 53 वर्षीय काशी साहू प्रत्येक दिन की तरह मॉर्निंग वर्क करने असनतलिया की ओर गए थे. वापस लौटने के क्रम में एक तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे दोनों गिर पड़े. इसमें काशी साहू की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सुदाम प्रधान को गंभीर अवस्था में अनुमंडल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान की मौत हो गयी. धक्का मारने के बाद वाहन फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

20 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर सड़क जाम

दुर्घटना के बाद समय पर प्रशासन के नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने अस्पताल में रखे दोनों मृतक के शव को बाहर निकाल कर सड़क जाम कर दिया. मुआवजे को लेकर अनुमंडल अस्पताल के समीप सड़क जाम किया गया. परिजनों ने प्रशासन से 20 लाख रुपये एवं मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. इधर सूचना मिलते ही विधायक सुखराम उरांव, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, गिरिराज सेना के प्रमुख कमल देव गिरी, पवन शंकर पांडे, दिनेश जेना, जय जगन्नाथ प्रधान, समेत शहर के कई लोग अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने सड़क जाम कर प्रशासन से तत्काल दुर्घटना किये वाहन को पकड़ने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इधर दोनों मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. बताते चलें कि वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान बाराकाटा तथा काशी साहू केरा गांव के मूल निवासी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें