तांतनगर प्रखंड के सरना क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट समापन हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला प्रकाश क्लब व शैलेश ब्रदर्स के बीच हुआ. शैलेन्द्र ब्रदर्स ने प्रकाश क्लब को 1-0 से हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया. टूर्नामेंट की विजेता टीम शैलेश ब्रदर्स को 25 हजार, द्वितीय प्रकाश क्लब को 20 हजार, तृतीय जावबेड़ा एफसी को 12 हजार, चतुर्थ झंडू ग्रुप सेरेंगसिया को 6 हजार, पांचवीं बाउरी ब्रदर्स चोया को 6 हजार व छठी बंगाली बाबा कीताबासा को 6 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. खेल को लक्ष्य बनाकर खेलें तो इसमें करियर बनाया जा सकता है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें पहचानने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने गांव, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है. युवा मेहनत करें, हुनर दिखाएं और अपने गांव के साथ जिला व राज्य का नाम रोशन करें. इस अवसर पर चांदमनी सिरका, नारायण बानरा, हरीचरण गोप, मनोरंजन दास, वीरसिंह तामसोय, गोविंद चंद्र पान, अरुण पोद्दार, मंगल सिंह पूर्ति, कोन्द्रो सिरका, घनश्याम कुंकल, धीरेन्द्र सिरका, चन्द्रमोहन सिरका, घनश्याम सिरका, सत्यनारायण सिरका, सुषमा चाम्पिया, सुषमा सिरका व शंकर मुन्दुइया सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.