15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : मध्याह्न भोजन के लिए स्कूल गया छात्र हुआ बेहोश, हालत गंभीर

झींकपानी के प्राथमिक विद्यालय लुगुनसाई में शनिवार को मध्याह्न भोजन के दौरान छात्र महती मुंडा (12) बेहोश हो गया. उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकपानी लाया गया.

झींकपानी के प्राथमिक विद्यालय लुगुनसाई में शनिवार को मध्याह्न भोजन के दौरान छात्र महती मुंडा (12) बेहोश हो गया. उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकपानी लाया गया. वहां से सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में लगभग 4 घंटे के बाद बच्चे को होश आया. जोड़ापोखर टोला बुरुबासा निवासी महती मुंडा पिछले कुछ दिनों से बीमार था. वह मध्याह्न भोजन के लिए स्कूल गया था. बच्चे का परिवार काफी गरीब है. घटना के समय विद्यालय में एक शिक्षिका थी. दो शिक्षिकाएं मीटिंग में गयी थीं. स्कूल में बच्चे के बेहोश होने की सूचना पर समाजसेवी जीतेन गोप स्कूल पहुंचे. 108 एंबुलेंस से छात्र को अस्पताल पहुंचाया. बच्चा बीमार व कमजोरी के कारण बेहोश हो गया.

डालसा ने कंबल व जरूरी सामान उपलब्ध कराया

सदर अस्पताल में बच्चे की देखभाल के लिए उसकी मां गयी थी. उसके पास ठंड में ओढने को कपड़े नहीं थे. इसकी जानकारी मिलने पर डालसा की ओर से छात्र की माता को कंबल व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध करायी गयीं. चिकित्सकों ने कहा कि इलाज में थोड़ी देर होने पर छात्र के कोमा में जाने की संभावना थी.

Also Read: झारखंड : 14 दिसंबर को होगा चाईबासा जिला बार एसोसिएशन चुनाव, छह पदों के लिए सात पदाधिकारियों का होगा चयन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें