Loading election data...

Chaibasa News : कराटे में 14 पदक के साथ चाईबासा की टीम बनी उपविजेता

रांची में सिकोकाई ओपन कराटे चैंपियनशिप आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:43 PM

संवाददाता, चाईबासा रांची के संत जोसफ क्लब में 2-3 नवंबर को हुए सिकोकाई झारखंड ओपन कराटे चैम्पियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम की ओर से शुरीकेन कराटे टीम ने भाग लिया. इस टीम ने कुल 14 पदक जीते. प्रतियोगिता में रांची प्रथम व चाईबासा की टीम दूसरे स्थान पर रही. लोहरदगा के खिलाड़ी तीसरे स्थान पर रहे. आयोजकों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. हांसी संजय प्रसाद ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्यामल दास की देख-रेख में आयोजित प्रतियोगिता में चाईबासा सुरीकेन कराटे टीम में 8 सदस्यों ने काता व कुमिते प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन किया. वर्षा व रिमझिम ने जीते स्वर्ण पदक इस दौरान चाईबासा टीम से वर्षा शर्मा ने 14 वर्ष से नीचे की बालिका काता प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक व 60 किलोग्राम वर्ग के बालिकाओं कुमिते प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीता. वहीं बालिकाओं के 14-15 आयु वर्ग में रिमझिम अग्रवाल ने स्वर्ण पदक जीता. 45 किलोग्राम वर्ग में बालिकाओं के कुमिते प्रतिस्पर्धा में निशा तामसोय ने स्वर्ण पदक व 14 आयु वर्ग के बालिका काता प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीता. दर्शित कुमार ने 12-13 आयु वर्ग में ध्रीमा पोद्दार ने 45 किलोग्राम वर्ग के बालिका कुमिते प्रतिस्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया. 8 वर्ष तक के बालकों के काता प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक व 30 किलोग्राम वर्ग के कुमिते प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इसी तरह सत्यम गुप्ता ने 55 किलोग्राम वर्ग के कुमिते प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता. फाइनल में रांची से एक अंक से हार गयी चाईबासा टीम वहीं, बालिकाओं की टीम कुमिते स्पर्धा में चाईबासा के टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. फाइनल में चाईबासा की टीम रांची से एक अंक से हार गयी. इस दौरान ऑल इंडिया शुरीकेन कराटे- डो फेडरेशन के सदस्य सेन्साई नीतिश् कुमार विश्वकर्मा, सेन्साई गौर मोहन व जीतेंद्र गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version