चाईबासा : एक साल बाद भी अधूरा है नाली का निर्माण, ग्रामीण आक्रोशित

बलीझारन पंचायत के मेन रोड स्थित मां मनसा मंदिर से मुख्य सड़क तक पंचायत निधि से बन रहे नाली का निर्माण कार्य एक साल बाद भी अपूर्ण रहने पर लोगों को परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 12:41 AM
an image

बलीझारन पंचायत के मेन रोड स्थित मां मनसा मंदिर से मुख्य सड़क तक पंचायत निधि से बन रहे नाली का निर्माण कार्य एक साल बाद भी अपूर्ण रहने पर लोगों को परेशानी हो रही है. आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को बलिझारन मुखिया रवि सामड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीडीओ अनुज बांडो के नाम मांगपत्र सौंप कर समस्या के निदान के लिए गुहार लगायी है. मांग पत्र की प्रति सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकू, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा एवं नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह को भी प्रेषित की गयी. इस संबंध में बीडीओ ने 4 दिनों के अंदर उक्त अधूरे नाली का निर्माण पूर्ण कराने का आश्वासन दिया. बीडीओ को मांगपत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में नीलेश ठक्कर, अनवारुल हक, हसलुद्दीन खान, नितेश कुमार, अमीर अंसारी, सोमनाथ दत्ता आदि शामिल थे.

Also Read: चाईबासा : मध्याह्न भोजन के लिए स्कूल गया छात्र हुआ बेहोश, हालत गंभीर

Exit mobile version