Chaibasa News : चाईबासा विस : 2024 में 3.47% अधिक वोटिंग, महिलाएं आगे रहीं

सालीहातु गांव के नव प्रावि के बूथ संख्या 43 पर 89.26% वोटिंग हुई

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:57 PM
an image

चाईबासा.

चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में अपने मनपसंद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की रफ्तार पिछले चुनाव की अपेक्षा तेज रही. यहां सुबह नौ बजे तक वोट करने के लिए कम लोग ही घर से निकले, लेकिन दिन के 10 बजे के बाद से 284 बूथों पर मतदाताओं की कतार बढ़ती चली गयी. नतीजतन 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 3.47 % ज्यादा वोटिंग हुई. इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशियों ने चुनाव में हिस्सा लिया, लेकिन मुख्य मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रमेश बालमुचू ने बैटरी-टॉर्च व कृष्णा देवगम ने चुनाव चिह्न कैंची पर वोट मांगकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की.

छह बूथों पर मात्र 40- 50% मतदान

इस विधानसभा के छह बूथों पर मात्र 40- 50% मतदान हुआ, जिसमें एक मॉडल बूथ भी शामिल हैं. सबसे कम मतदान संत जेवियर बालक प्राथमिक विद्यालय रूम नंबर 2 के बूथ संख्या 116 पर मात्र 40.55% ही वोटिंग हुई, जबकि सबसे ज्यादा मतदान सालीहातु गांव के नव प्राथमिक विद्यालय सालीहातु के बूथ संख्या 43 पर 89.26% वोटिंग हुई.

बूथ संख्या-111 में 48.18%, तो 112 में 40.87% वोटिंग

यूरोपियन क्वार्टर मोहल्ले के राजकीय बालिका उवि के रूम नंबर-2 की बूथ संख्या-111 में 48.18% वोटरों ने मतदान किया. इसी विद्यालय के बूथ संख्या 112 के रूम नंबर 3 में 40.87% मतदान हुआ. संत जेवियर्स बालक प्राथमिक विद्यालय के रूम नंबर-2 की बूथ संख्या 116 में 40.55 लोगों ने वोटिंग की. जिला स्कूल के बूथ संख्या 132 पर 48.14% व बूथ संख्या 134 पर 43.32% मध्य विद्यालय टाटा कॉलेज कॉलोनी के मॉडल बूथ संख्या 138 में 50% मतदान हुआ. इसी बूथ पर डीसी- एसपी ने भी मदान किये हैं.

14 बूथों पर 50- 60 % मतदान

इस विधानसभा क्षेत्र के 14 बूथों पर 50- 60 % मतदान हुआ. मतकमहातु के बूथ संख्या 73 पर 59.78 %, जोजोहातु प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 85 में 51.94% व सेनटोला मोहल्ले के हेलेट प्राथमिक स्कूल बूथ संख्या 94 में 59.03% वोटिंग हुई. नगरपालिका के पास स्थित श्री मारवाड़ी मध्य विद्यालय की बूथ संख्या 98 पर 51.15% वोटिंग हुई. टुंगरी के ओवर ब्रिज के पास स्थित पीएस विद्या मंदिर टुंगरी में बूथ संख्या 99 में 55.66 वोटरों ने वोट डाले, जबकि जिला स्कूल के बूथ संख्या 133 पर 54.04% वोटरों ने मतदान किया.

बूथ संख्या 136 पर 51.44% वहीं, न्यू कॉलोनी टुंगरी के प्राथमिक विद्यालय लिपिक उपनिवेश के बूथ संख्या 136 पर 51.44% वोटरों ने मतदान किया. महुलसाई रोड स्थित टुसा सरदार इंग्लिश स्कूल के बूथ संख्या 140 पर 55.41% मतदान हुआ है. गुटूसाई गांव के बूथ संख्या 144 पर 56.27 व झींकपानी के गुडा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय गुडा की बूथ संख्या 176 पर 58.40% वोटिंग हुई. झींकपानी प्रखंड के ही नवागांव मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 180 पर 54.08% वोटिंग हुई.

विस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,33,698:

इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 233698 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,12,454 व 1,21,237 महिला व अन्य मतदाता 7 हैं, जिसमें 1,63,504 वोटरों ने वोट डाले. इस दौरान 75,912 पुरुष 87,589 महिला के अलावा 3 अन्य मतदाताओं ने वोट दिये. वहीं, पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यहां 67.50 पुरुष वोटरों की तुलना में 72.25 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

झींकपानी : कुदाहातु मवि के बूथ 185 में 59.40 प्रतिशित वोटिंग

झींकपानी प्रखंड के कुदाहातु बालिका मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 185 पर 59.40% वोटिंग हुई. झींकपानी के ही जोड़ापोखर के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 192 पर 58.97% व राजकीकृत उच्च विद्यालय की बूथ संख्या 194 पर 54.84% मतदान हुआ है. इस विधानसभा क्षेत्र में टोंटो प्रखंड के कोंदवा की बूथ संख्या 257 पर 81.42%, तो झींकपानी के एसीसी कॉलोनी में की बूथ संख्या 254 पर 61.74% वोटिंग हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version