चाईबासा : महिलाओं ने 2047 तक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ ली

किरीबुरु कलस्टर, महिला समूह की दो सदस्यों मुन्नी पान और राधा केराई को किरीबुरु आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता समिति लिमिटेड (जेएसएलपीएस) की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 12:25 AM

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, भूमि संसाधन विभाग, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम से जुड़ा डिजिटल वाहन ‘हमारा संकल्प, विकसित भारत’ गुरुवार को किरीबुरु पहुंचा. मुर्गापाड़ा पूजा पंडाल के पास किरीबुरु पश्चिम पंचायत की मुखिया पार्वती किड़ो, उप मुखिया सुमन मुंडू, जेएसएलपीएस महिला समूह से जुड़ी दर्जनों महिलाओं व अन्य ने इस वाहन का स्वागत किया. प्रारंभ में महिलाओं ने 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ ली. इस दौरान किरीबुरु पश्चिम की मुखिया पार्वती किड़ो को झारखंड राज्य को डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआइएलआरएमपी) के अंतर्गत मूल घटकों के कार्यान्वयन में 99 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण करने पर बधाई के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया. किरीबुरु कलस्टर, महिला समूह की दो सदस्यों मुन्नी पान और राधा केराई को किरीबुरु आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता समिति लिमिटेड (जेएसएलपीएस) की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मरीजों के बीच दवा वितरण किया गया. मौके पर यशोदा गुप्ता, प्रतिमा सिंह, कनक मिश्रा, रीना दास, कुलदीप कौर, रीमा कौर, इंद्रजीत गोप, जोया खान, कुमुद हेंब्रम सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.

Also Read: चाईबासा : पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट इसी माह, जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया होगी पूरी

Next Article

Exit mobile version