चाईबासा: बिहार से काम की तलाश में आये युवक की मौत, दो माह पहले हुई थी शादी, शव को साथ ले गये परिजन

मृतक भास्कर उर्फ पप्पू (26) भोजपुर (बिहार) जिला के तारारी थाना अंतर्गत दुर्गापुर गांव का रहनेवाला था. घटना की जानकारी मिलने पर बिहार से मृतक का पिता विजेंद्र सिंह और रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2023 2:28 PM
an image

नोवामुंडी के टटरा हटिंग के पास नोवामुंडी-बड़ाजामदा रेल खंड की डाउन लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हुई थी. तीन दिनों बाद परिजनों ने शुक्रवार को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में शव की पहचान की. मृतक भास्कर उर्फ पप्पू (26) भोजपुर (बिहार) जिला के तारारी थाना अंतर्गत दुर्गापुर गांव का रहनेवाला था. घटना की जानकारी मिलने पर बिहार से मृतक का पिता विजेंद्र सिंह और रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम कराकर पैतृक गांव बिहार ले गये. पिता विजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को नोवामुंडी थाना पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बेटा काम की तलाश में नोवामुंडी आया था. उसकी शादी दो माह पूर्व हुई है. जानकारी के अनुसार, युवक कान में हेडफोन लगाकर रेल लाइन से जा रहा था. मालगाड़ी का हॉर्न नहीं सुन सका और चपेट में आ गया. मौके पर उसकी मौत हो गयी थी.


Also Read: फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने एनसीसी बड़ाजामदा को 12 रनों से हराया, बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ मैच

Exit mobile version