चाईबाासा.चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में तापमान एक बार फिर से गिर गया है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को चाईबासा का न्यूनतम तापमान करीब दो डिग्री घट कर 7.5 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं, सुबह में कुहासा भी छाया रहा. अगले दिन भी तापमान में गिरावट होने की संभावना जतायी जा रही है. ऐसे में लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिल पायेगी. विदित हो कि बुधवार को चाईबासा का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक घट गया था. साथ ही न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया था. पिछले दिन की तरह ही गुरुवार को भी ठंडी हवा चलती रही. ठंड बढ़ने के कारण खासकर महिलाओं ने बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आश्रय गृह के 50 बेड पर उपलब्ध कराया गया कंबल
वहीं, क्षेत्र में पड़ रही ठंड से खासकर जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिए मंगलाहाट स्थित आश्रय गृह को तैयार रखा गया है. वहां नगर परिषद की ओर से 50 बेड का कंबल व और बिछावन की व्यवस्था की गयी है. साथ ही विभिन्न वार्डों में कंबल उपलब्ध कराया गया है, जिसे वार्ड पार्षदों द्वारा वितरण भी किया जा रहा रहा है. इसके साथ ही नप द्वारा सदर अस्पताल में भी मरीजों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. कनकनी, भरी ठंड से बचाव और राहत दिलाने के लिए शहर सड़कों पर घूमने और आने- जाने वालों के लिए शहर के छह स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी की गयी है. शहर के बड़ीबाजार चौक, बस स्टैंड चौक, मुफस्सिल थाना चौक, उर्दू लाइब्रेरी, यशोदा टाॅकीज चौक, पोस्ट ऑफिस चौक व नीमडीह मोहल्ले के बिरसा चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.सारंडा का पारा छह डिग्री, सड़कों पर सन्नाटा
गुवा.गुवा, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के अलावे सारंडा वन क्षेत्र में कड़ाके की ठंड अपना असर दिखाने लगी है. सारंडा क्षेत्र के सबसे ऊंचे स्थान पर बसे व शिमला के नाम से जाने जाने वाले किरीबुरु समेत गुवा में गुरुवार सुबह 5 बजे का न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जिससे पूरे क्षेत्र में भी ठिठुरन व कनकनी काफी बढ़ गयी. ठंड की वजह से सुबह और शाम के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है. लोग अपने घरों में रजाई व हीटर के साथ-साथ अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, बाहर निकलने वाले गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं.जरूरतमंदों की मदद करने की अपील
सर्द हवाओं के चलने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. बाजारों में चाय और सूप के स्टॉल पर भीड़ देखी जा सकती है. दफ्तर जाने वाले लोगों को निर्धारित रूटीन के अनुसार ही निकलना पड़ता है. ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को ठंड से बचने के लिए सतर्क रहने को कहा है. वहीं, जरूरतमंदों की मदद करने की भी अपील की है. ठंड का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे लोग और अधिक ठंड महसूस करने लगे हैं. धूप निकल रही है, लेकिन उसमें गर्माहट नहीं के बराबर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है