19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जेएलकेएम की तरफ रहा कुड़मी मतदाताओं का झुकाव

जेएलकेएम का विस चुनाव में रहा बेहतर प्रदर्शन

शीन अनवर, चक्रधरपुरविधायक टाइगर जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) इस बार झारखंड विधायक सभा चुनाव में काफी बेहतर प्रदर्शन की है. हालांकि उन्हें मात्र एक सीट में जीत मिली है, लेकिन जहां भी इस दल ने चुनाव लड़ा, वहां अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहा है. इसका मुख्य कारण कुड़मी मतों का धुव्रीकरण होना है. पहले कुड़मी मतदाता भाजपा के साथ रहते थे. फिर आजसू अर्थात पूर्व उपमुख्यत्री सुदेश महतो के साथ कई चुनावों में रहे. लेकिन इस बार के चुनाव में कुड़मियों के अधिकतर वोट जेएलकेएम के पक्ष में गये. चक्रधरपुर में कुड़मी वोट सबसे अधिक जेएलकेएम, उसके बाद भाजपा और फिर झामुमो के पक्ष में गये.

चक्रधरपुर सीट : जेएलकेएम से बासंती पूर्ति ने लड़ा चुनाव

चक्रधरपुर सीट पर जेएलकेएम प्रत्याशी बासंती पूर्ति थीं. जब नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी, तो जेएलकेएम की पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी ने मुखिया संघ के अध्यक्ष जंगल सिंह गागराई के नाम का प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को दिया था. उनके समर्थन में चक्रधरपुर प्रखंड के सभी 23 पंचायतों के मुखिया का हस्ताक्षर पत्र भी सौंपा गया था. लेकिन केंद्रीय कमेटी ने बंदगांव प्रखंड भाग-2 की जिला परिषद सदस्या, हुड़ांगदा पंचायत निवासी श्रीमती बासंती पूर्ति को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. जिला कमेटी का मनपसंद प्रत्याशी नहीं होने के कारण चुनाव प्रचार में उतनी गहमा गहमी भी नहीं दिखी थी. इसके बावजूद 7933 वोट लाकर बासंती पूर्ति ने 12 प्रत्याशियों में चौथा स्थान हासिल किया. इवीएम में उन्हें 7809 व पोस्टल बैलेट के माध्यम से 124 वोट मिले थे. उन्हें 27 बूथों में 100 से अधिक मत मिले.

बासंती को बंदगांव के सात बूथों पर मिले अच्छे वोट

बासंती को बंदगांव प्रखंड के बूथ संख्या 37, 45, 59, 60, 61 एवं 62 में इवीएम से अच्छे वोट मिले. वह बंदगांव प्रखंड की रहने वाली थीं और जिप सदस्या भी थीं, इसलिए वोट और अधिक मिलने की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. चक्रधरपुर प्रखंड के बूथ संख्या 70, 84, 114, 115, 122, 138, 139, , 145, 248, 156, 163, 165, 167, 168 व 169 में अत्यधिक मत मिले हैं. चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के दंदासाई शिव मंदिर व धातकीडीह में रहने वाले कुड़मी मतदाताओं ने उनके पक्ष में मतदान किया है. नगर परिषद क्षेत्र के बूथ संख्या 213 में 55, बूथ 214 में 41 व बूथ 215 में 50 वोट मिले हैं. इन बूथों में कुड़मी मतदाता हैं. चक्रधरपुर विधान सभा क्षेत्र के 236 मतदान केंद्रों में से 8 बूथों में 0-0 व 6 बूथों में 1-1 वोट भी मिले हैं.

इन बूथों में सबसे अधिक जेएलकेएम को वोट मिले

बूथ संख्या व नाम प्राप्त मत

45 उमवि बाउरीसाई 32659 उप्रावि कोलजोमरो 210

61 उउवि ओटार 23170 मवि डुकरी 233

84 प्रावि बाघमारा 330114 मवि आसनतलिया 270

152 प्रावि पीरुडीह 258162 प्रावि चंद्री 426

165 उमवि सिकिदीकी 216167 प्रावि ठेसापीड़ 226

168 मवि जामिद 223169 मवि जामिद 340

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें