10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पोस्टल बैलेट में शशिभूषण से सात वोटों से आगे रहे सुखराम

चक्रधरपुर विधानसभा. सुखराम को 446 व शशिभूषण को 439 पोस्टल बैलेट वोट मिले

शीन अनवर, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव को सफलता मिली है. इवीएम में डाले गये वोटों से श्री उरांव को भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामाड से 9303 अधिक वोट मिले हैं. लेकिन पोस्टल बैलेट वोटों से मात्र 7 वोट ही अधिक मिले हैं. यह संख्या चौंकाने वाली है. सुखराम को 446 व शशिभूषण को 439 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी बसंति पूर्ति को 124 पोस्टल बैलेट वोट मिले हैं. इस संख्या को कुड़मी मतदाताओं का वोट माना जा रहा है. क्योंकि राज्य भर के कुड़मी इस बार जेएलकेएम के साथ थे. इसलिए राज्यकर्मी भी हवा के साथ गये हैं. निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई को मिले 151 पोस्टल बैलेट वोट भी उनकी लोकप्रियता को दर्शा रहा है.

कम वोटिंग पर उठ रहे प्रश्न

पोस्टल बैलेट वोट में मात्र 7 वोट अधिक विजेता प्रत्याशी को मिलने से कई प्रश्न उत्पन्न हो रहे हैं. आखिर इसका कारण क्या है. जबकि विधायक सुखराम उरांव के साथ चक्रधरपुर के सरकारी कर्मियों का हमेशा से बेहतर संबंध रहा है. एक मतदान कर्मी मनोरंजन कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार ने राज्यकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया, लेकिन उसमें भी कई पेच अब तक हैं. एमएसीपी देने के लिए अंतिम क्षण तक आंदोलन किया गया, लेकिन राज्य सरकार ने इसका लाभ नहीं दिया. फिर राज्य कर्मियों के सेवानिवृत आयु 62 वर्ष करने की योजना बनी, राज्य स्तर पर प्रस्ताव भी तैयार हुआ, लेकिन यह लाभ भी नहीं दिया गया. चुनाव से पहले तक राज्य कर्मियों ने आंदोलन का रास्ता अपनाये रखे, लेकिन अंतिम दो कैबिनेट की बैठकों में उपरोक्त लाभ नहीं दिये जाने से राज्यकर्मी मायूस हो गये थे. पोस्टल बैलेट वोट में कमी आने का यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है. इसके साथ ही जातीय समीकरण भी पोस्टल बैलेट वोट के आंकड़े को दर्शा रहे हैं.

कहां-कहां हुई पोस्टल बैलेट से वोटिंग

हमें जानना चाहिए कि पोस्टल बैलेट वोट होता क्या है और इसे कौन वोट करता है. वैसे सरकारी सेवक जिनकी ड्यूटी मतदान कार्य में लगी होती है, उन्हें वोट देने का अधिकार दिया जाता है. इस बार महिला मतदान कर्मियों के लिए अनुमंडल कार्यालय में और अन्य सभी मतदान कर्मियों के लिए वोट की ट्रेनिंग के लिए बनाये गये सेंटर स्काउट बालिका विद्यालय चाईबासा में पोस्टल बैलेट वोट देने की व्यवस्था थी. इसके साथ ही वैसे मतदाता जो वृद्ध हैं या दिव्यांग हैं, उनके घर पर जाकर पोस्टल बैलेट वोट लिया गया था.

प्रथम चार प्रत्याशियों को मिले पोस्टल बैलेट वोट

प्रत्याशी पार्टी पोस्टल बैलेट वोट इवीएम वोट कुल वोट

सुखराम उरांव झामुमो 446 58193 58639

शशिभूषण सामाड भाजपा 439 48890 49329

डॉ विजय गागराई निर्दलीय 151 19997 20148

बसंती पूर्ति जेएलकेएम 124 7809 7933

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें