Chaibasa News : चक्रधरपुर विधानसभा : जीते कोई भी बनेगा रिकॉर्ड

मुकाबले में सुखराम, शशिभूषण व डॉ गागराई आगे

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:36 PM

शीन अनवर, चक्रधरपुरचक्रधरपुर विधानसभा सीट पर मतदान हो चुका है. 23 नवंबर को मतगणना के बाद अगला विधायक का नाम सामने आयेगा. मुकाबले में तीन प्रत्याशियों के नाम चर्चा में है. इसमें झामुमो के सुखराम उरांव, भाजपा के शशिभूषण सामड एवं निर्दलीय डॉ विजय सिंह गागराई का जिक्र पूरे विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है. तीनों में से कोई एक विधायक बनेंगे. सच्चाई यह है कि जीते कोई भी चक्रधरपुर में एक नया कीर्तिमान बनने जा रहा है.

झामुमो की जीत पर बनेगी तिकड़ी

यदि झामुमो के सुखराम उरांव को जीत मिलती है तो दो नये रिकॉर्ड बनेंगे. पहली यह कि इस सीट से कोई लगातार दो बार विधायक नहीं बना है. एक पार्टी की लगातार दो बार जीत हुई है, पर प्रत्याशी बदला हुआ था. इस बार यदि सुखराम उरांव जीत जाते हैं, तो झामुमो की हैट्रिक होगी. 2014 और 2019 में झामुमो लगातार दो बार जीत हासिल कर चुकी है. दूसरा कीर्तिमान एक प्रत्याशी का लगातार दो बार चुनाव जीतने का बनेगा. सुखराम उरांव की जीत पर दो नये रिकॉर्ड बनेंगे.

भाजपा की जीत पर शशि का बनेगा रिकॉर्ड

चक्रधरपुर सीट पर यदि भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड जीत हासिल करते हैं, तो झामुमो के दोनों रिकॉर्ड बनने से रह जायेंगे. भाजपा दो चुनावों के बाद अपनी सीट वापस लाने में सफल रहेगी. भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड यदि जीत हासिल करते हैं, तो दो अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से विधायक बनने का रिकॉर्ड बनायेंगे. 2014 के चुनाव में शशिभूषण झामुमो से विधायक चुने गये थे. इस बार भाजपा प्रत्याशी हैं. जीत मिलती है, तो दो दलों से विधायक बनने का गौरव मिलेगा. शशिभूषण सामड 2019 में झाविमो प्रत्याशी थे. इसमें शिकस्त मिली थी.

विजय गागराई जीतते हैं तो 55 साल का इतिहास ब्रेक होगा

चक्रधरपुर विधानसभा सीट में अबतक मात्र दो बार निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली है. 1962 में रुद्र प्रताप षाड़ंगी एवं 1969 में मरीचरण सोय ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत का परचम लहराया था. इस बार के चुनाव में डॉ विजय सिंह गागराई ने काफी बेहतर तरीके से चुनाव लड़ा. निर्दलीय होकर भी सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों को फेरे में डालने में सफल रहे. चक्रधरपुर के इतिहास में 55 साल के बाद कोई निर्दलीय प्रत्याशी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहा है. मतदान से पहले हर जुबान पर उनका नाम था. यदि वह जीत हासिल करते हैं तो 55 सालों का इतिहास ब्रेक होगा.

चक्रधरपुर विस से चुने गये विधायकों की सूची

वर्ष विधायक दल1951 सुखदेव माझी झारखंड पार्टी1957 हरिचरण सोय झारखंड पार्टी

1962 रुद्र प्रताप षाड़ंगी निर्दलीय1967 एम माझी बीजेएस

1969 मरीचरण सोय निर्दलीय1972 थियोडर बोदरा कांग्रेस

1977 जगन्नाथ बांकिरा झारखंड पार्टी1980 देवेंद्र माझी झामुमो

1985 जगन्नाथ बांकिरा भाजपा

1990 बहादुर उरांव झामुमो

1995 लक्ष्मण गिलुवा भाजपा

2000 चुमनू उरांव भाजपा

2005 सुखराम उरांव झामुमो

2009 लक्ष्मण गिलुवा भाजपा

2014 शशिभूषण सामड झामुमो

2019 सुखराम उरांव झामुमो

2024 कौन ?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version