Chaibasa News : जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना चक्रधरपुर

सिंहभूम स्पोटर्स एसोसिएशन मैदान में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:13 AM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से सिंहभूम स्पोटर्स एसोसिएशन मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, एसडीपीओ बहामन टुटी, बीडीओ अमिताभ भगत व बलराज महतो उपस्थित थे. विजेता प्रतिभागियों को मंत्री दीपक बिरुवा ने पुरस्कृत किया. मौके पर मंत्री श्री बिरुवा ने कहा कि कम संसाधनों के बावजूद खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस बेहतर है. सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि डे- बोर्डिंग के लिए टाटा स्टील से भी बात करूंगा.

जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं : एसडीओ

जिले में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस जरूरत है खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलने की. जिले के खिलाड़ी प्रैक्टिस को जारी रखें. हताश होने की जरूरत नहीं है. मेहनत करने से निश्चित सफलता मिलेगी. दैनिक जीवन में भी प्रैक्टिस बहुत जरूरी है.

5000 मीटर पुरुष वर्ग में मछुआ हेंब्रम प्रथम

5000 मीटर पुरुष वर्ग में मछुआ हेंब्रम प्रथम, दुबराज महाराणा द्वितीय, 500 मीटर महिला वर्ग में बामाई तिरिया प्रथम, सोनिया हेस्सा द्वितीय, 200 मीटर पुरुष में शंभू गोप प्रथम, रोहित जराई द्वितीय व तुरी बानरा तृतीय रहा. 200 मीटर महिला वर्ग में सीता देवगम प्रथम, जानो तियु द्वितीय व अमीना बोबोंगा तृतीय, ट्रायथलॉन अंडर- 14 बालिका ग्रुप बी में दीपा कुमारी प्रथम, दीपांजलि गागराई द्वितीय, शकुंतला सिंकु तृतीय रही. 200 मीटर अंडर- 20 बालिका वर्ग में ललिता कोड़ा प्रथम, गीता लक्ष्मी बारी द्वितीय व ममता सुंडी तृतीय, लंबी कूद अंडर – 16 बालक वर्ग में राजीव सोय प्रथम, सोनल प्रधान द्वितीय व सुजल महतो तृतीय रहा. लंबीकूद अंडर -16 बालिका में अस्मिता कुमारी गोंड प्रथम, कविता इर्चागुटु द्वितीय व सुसारी हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर अंडर -18 बालिका वर्ग में मनीषा गोडसोरा प्रथम, प्रतिज्ञा प्रधान द्वितीय व सपना पूर्ति तृतीय, 600 मीटर अंदर – 16 बालक वर्ग में अमित मुखी प्रथम, हिमांक हेंब्रम द्वितीय व रमेश कालुंडिया तृतीय रहा. लंबीकूद अंडर-18 बालक वर्ग में राहुल प्रथम, रोहित गागराई द्वितीय व बीरबल बिरूवा तृतीय रहा. बालिका वर्ग में प्रियंका लागुरी प्रथम, सानिया सिंह कुंटिया द्वितीय व रश्मि बंदिया तृतीय रही.

बेस्ट एथलीट अंडर- 16 बालक वर्ग में अमित मुखी (नोवामुंडी), बालिका वर्ग में अस्मिता कुमारी गोंड (मझगांव) व अंडर-18 बालक में राहुल (चक्रधरपुर), बालिका वर्ग में नम्रता बरूआ (मनोहरपुर), अंडर -18 बालग वर्ग में सनी कोड़ा (सोनुवा), बालिका वर्ग में लक्ष्मी पिंगुवा (कुमारडुंगी), पुरूष वर्ग में तुरी कांडेयांग (चक्रधरपुर), व महिला वर्ग में सीता देवगम सदर (चाईबासा) रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version