Chaibasa News : अंतर मंडलीय चेस में लगातार 25वीं बार चैंपियन बना चक्रधरपुर रेल मंडल
रांची में खेली गयी प्रतियोगिता, खड़गपुर की टीम बनी उपविजेता
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर मंडलीय चेस प्रतियोगिता में लगातार 25वीं बार चैंपियन बना. वहीं खड़गपुर (ओपेन लाइन) की चेस टीम उपविजेता रही. इस चैंपियनशिप का आयोजन रांची के अधिकारी क्लब में किया गया. रांची रेल मंडल के डीआरएम अभिनव बिंद्रा ने चक्रधरपुर रेल मंडल की चेस टीम को चैंपियन ट्रॉफी व खड़गपुर को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान किया. सेरसा रांची द्वारा आयोजित अंतर रेल मंडल चेस चैंपियनशिप में चक्रधरपुर रेल मंडल 18 अंक प्राप्त कर चैंपियन बना. खड़गपुर (ओपन लाइन) ने 14.5 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा. चक्रधरपुर रेल मंडल चेस टीम के खिलाड़ी विश्वजीत चटर्जी, राजेश कुमार, उषेश साव, भरत सिंह, कमल देवनाथ, दिव्याकांत पाणिग्राही व डॉ एस सरेन ने सर्वाधिक अंक हासिल किये.
अंतर रेल मंडल चेस चैंपियनशिप का परिणामटीमों के नाम स्कोर
चक्रधरपुर 18खड़गपुर 14.5खड़गपुर (वर्कशॉप) 12रांची 11.5
आद्रा 7.5गार्डनरीच 4.5इंटर रेलवे के लिए 7 खिलाड़ियों का चयन
इंटर रेलवे चेस चैंपियनशिप के लिए दपू रेलवे ने 7 चेस खिलाड़ियों का चयन किया. इसमें चक्रधरपुर के कमल देवनाथ, विश्वजीत चटर्जी, उशेष साव, गार्डनरीच के सुमन बासु, आद्रा के राहुल अग्रवाल, खड़गपुर (ओपन लाइन) के संजय वर्मा, रांची के अभिषेक दास शामिल हैं. चयनित सभी खिलाड़ी इंटर रेलवे चेस चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे. इंटर रेलवे चेस चैंपियनशिप बेंगलोर में होगा.
डॉ एस सरेन को रांची डीआरएम ने दी चेस से विदाई
चक्रधरपुर रेल मंडल के चेस खिलाड़ी सह चिकित्सक डॉ एस सरेन को रांची के डीआरएम श्री बिंद्रा ने चेस से विदाई दी. डॉ सरेन मई में रेलवे से सेवानिवृत्त होंगे. इसके बाद वह चेस में रेलवे की ओर से नहीं खेल पायेंगे. डॉ सरेन राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी हैं. 28 साल से चक्रधरपुर रेल मंडल से चेस खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लिया और जीत हासिल की. उनके इस योगदान के लिए डीआरएम ने सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है