Loading election data...

Chaibasa News : करंजिया से लौट रहे युवकों की बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत, दूसरा गंभीर

चंपुआ के ज्योतनपुर गांव के पास हुआ हादसा, घायल को किया रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:32 PM
an image

-चाईबासा और नोवामुंडी में हुए हुए सड़क हादसे

जैंतगढ़.

चंपुआ थानांतर्गत ज्योतनपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होने से सवार एक युवक की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम बांको ग्राम निवासी कुनू नायक अपने मित्र आलोक बेहरा के साथ बाइक से किसी काम से करंजिया गांव गया था. काम समाप्त कर लगभग सात बजे अपने गांव बाको लौट रहा था, इसी क्रम में नुआगांव-ज्योतनपुर मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. जिससे बाइक चला रहे कुनू को सिर व सीने में गंभीर चोटें आयीं, अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण कुनू की मौके पर ही मौत हो गयी.

वहीं, आलोक को भी सीने व हाथ- पैर में गंभीर चोटें लगी हैं. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से दोनों को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने कुनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि आलोक को प्राथमिक उपचार के बाद क्योंझर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया.

……………………

चाईबासा : छोटा हाथी से गिरकर अधेड़ यात्री की मौत

मुफस्सिल थाना अंतर्गत बड़ा लगिया गांव के पास छोटा हाथी (वाहन) से गिरकर एक यात्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रोरो गांव निवासी विजय सिंह सुंडी (56) के रूप में की गयी. घटना सोमवार शाम की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मंगलवार सुबह घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक विजय सोमवार शाम को चाईबासा से छोटा हाथी वाहन से गांव रोरो जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बड़ा लगिया गांव के पास अचानक वाहन से नीचे गिर गया. गिरने से उसका सिर में गंभीर चोट आयी थी.

……………

कैंपर की चपेट में आने से टाटा स्टील का मजदूर घायल

नोवामुंडी.

नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील के बटन बिन कारखाना गेट से ड्यूटी कर अपने घर कृष्णापुर महतो टोला लेपांग गांव लौट रहे विनय महतो (22) पेट्रोल भरे कैम्पर की चपेट में आने से घायल हो गया. घटना मंगलवार दोपहर करीब 2:10 बजे की है. युवक को टाटा स्टील बेस्टन गेट के सामने ऑयल से लदे कैम्पर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर मार दी. सेफ्टी में रहने व हेलमेट पहने के कारण मजदूर की जान बच गयी. घायल अवस्था में साथियों ने टाटा स्टील हॉस्पिटल पहुंचाया. युवक की नाक, मुंह व अंदरूनी चोट लगी है. पुलिस सूचना मिलने पर दुर्घटना स्थल पर आयी. बाइक व कैम्पर को लेकर नोवामुंडी थाने आ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version