11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : महिला रेलकर्मी से डेढ़ लाख रुपये की ठगी

चाईबासा स्टेशन में कार्यरत हैं रेलकर्मी, सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

चाईबासा. चाईबासा रेलवे स्टेशन में चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत महिलाकर्मी से साइबर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. महिला रेलकर्मी भुवन रानी सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा की पत्नी हैं. भुक्तभोगी भुवन रानी ने 12 दिसंबर को सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

क्राइम शाखा का एसएचओ बताकर की ठगी

दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर की सुबह करीब 11:33 बजे मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल आया. मोबाइलधारक ने अपने को क्राइम शाखा का एसएचओ बताया. कहा कि आपका बेटा क्षितिज मुंडा रेप केस में फंस गया है. इसी को लेकर कॉल किया है. उनका बेटा भुवनेश्वर में पढ़ाई कर रहा है. मोबाइल धारक ने कहा कि यदि अपने बेटे को सुरक्षित बचाना चाहते हैं, तो तुरंत एक नंबर दे रहा हूं. उसमें फोन पे या गुगल पे द्वारा रुपये ट्रांसफर कर देना. यह बात सुनकर उन्होंने पूछा कि कितने रुपये भेजना है. तब ठग ने एक लाख 80 हजार रुपये की मांग की. उन्होंने बेटे से बात कराने को कहा तो एक बच्चे की रोने की आवाज आयी. उसने कहा कि मुझे बचा लो. यह आवाज सुनकर भुवन रानी ने कहा कि एक लाख रुपये ट्रांसफर कर सकती हूं. इसके बाद ठग ने एक नंबर दिया जो अखिल के नाम पर था. उन्होंने 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद बाकी बचे 80 हजार रुपये ट्रांसफर नहीं हुआ तो ठग ने दो नबंर देते हुए कहा कि जल्दी रुपये ट्रांसफर कर दीजिए. नंबर में सुमित पासवान और मनीष कुमार नाम आया. जब दोनों पर रुपये ट्रांसफर नहीं हुआ तो एक नंबर और दिया, जो एक्सिस बैंक का खाता नंबर था. उसमें ब्रजलाल नाम आया. इसके बाद उन्होंने एटीएम के माध्यम से 40-40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. रुपये देने के बाद बच्चे से बातचीत कराने को कहा तो ठग ने कहा कि रुपये भेजने में काफी देर कर दी. इस कारण केस ऊपर चला गया है. तुरंत और 50 हजार रुपये भेज दीजिए. भुक्तभोगी ने और 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद भुक्तभोगी ने अपने पति डॉ शिवचरण हांसदा को फोन कर कहा कि बेटा से एक बार बात कर लें. जब डॉ श्री हांसदा ने बेटे से बात किया हॉस्टल में सुरक्षित पाया. तब उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें