Loading election data...

Chaibasa News : सिन्दूरीबेड़ा के मुखिया दंपती पर पैसे गबन का आरोप, डीसी से शिकायत

बंदगांव : आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चला सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 12:11 AM
an image

बंदगांव.

बंदगांव प्रखंड के सिन्दूरीबेड़ा ग्राम पंचायत की मुखिया सीमा चाम्पिया और उनके पति राजेन्द्र चाम्पिया पर ग्रामीणों ने ग्राम सभा के बिना योजनाओं को चलने और फर्जी लाभुक समिति बनाकर योजनाओं का पैसा निकासी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चलाया. फिर उपायुक्त, डीडीसी, एसडीओ व बीडीओ को मांगपत्र सौंपा. इस मामले पर सभी मौजा के मुंडाओं ने भी सहमति दी है. जांच और कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.

जियो टैग के नाम पर घूस मांगने सहित कई आरोप लगाये

मांगपत्र में ग्रामीणों ने दंपती पर अबुआ आवास अपने लोगों को देने, जियो टैग के नाम पर 5000 रुपये घूस मांगने, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना में 50,000 हजार की जगह 2,50,000 लाभुक से जीएसटी के नाम पर गबन करने का आरोप लगाया है. जिसका पंचायत के सभी ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हस्ताक्षर अभियान चलाया है. मौके पर लोहर सिंह हापातगाड़ा, बिनोद तानी बोदरा, ओमास भेंगरा, नन्दराम, तानी बोदरा, बागुन तानी बोदरा, रोशन संडी पुर्ति, सुखराम सन्डीपूर्ति, सोहराय हापातगाड़ा, लेमसा हापातगाड़ा सहित ढाई सौ से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर मांगपत्र सौंपा.

कोट

मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. इसकी जांच करायी जाये.

-सीमा चाम्पिया, मुखिया, सिन्दूरीबेड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version