Chaibasa News : गांधी टोला में सड़क पार कर रहे बालक की बुलेट के धक्के से मौत
चाईबासा. दोपहर में दादा-दादी पार्क से घूमकर घर लौट रहा था
चाईबासा. चाईबासा के गांधी टोला में सड़क पार रहा 11 वर्षीय बालक की तेज रफ्तार बुलेट (बाइक) की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर करीब एक बजे की है. मृतक की पहचान गांधीटोला निवासी सुचाय मुखर्जी के पुत्र ध्रुव मुखर्जी के रूप में हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बालक को सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद परिजन बालक को अपने घर ले गये. शाम में बालक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.
डीएवी स्कूल में पांचवीं का छात्र था ध्रुव
बालक डीएवी स्कूल चाईबासा की कक्षा पांचवीं का छात्र था. खबर मिलने पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, मोहल्लेवासी व संगे-संबंधी अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी ली. सुचाय मुखर्जी भी डीएवी स्कूल के शिक्षक हैं. बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक घर का इकलौता पुत्र था. लोगों ने बताया कि घर में बेटी सबसे बड़ी है. बेटा छोटे था.लोगों ने बाइक को पकड़ा, चालक फरार
जानकारी के अनुसार, सोमवार को विद्यालय बंद था. बालक दोपहर में दादा-दादी पार्क की ओर घूमने गया था. वहां से वापस लौटने के क्रम में घटना हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बुलेट (बाइक) को पकड़ा, लेकिन चालक फरार हो गया. जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि हर हाल में बुलेट मालिक व चालक पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है