Chaibasa News : अस्पताल के पीकू वार्ड में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, हंगामा

तांतनगर. स्वास्थ्यकर्मी बोले- परिजनों ने तोड़फोड़ व मारपीट की

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:11 AM

चाईबासा.सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में मंगलवार की रात एक इलाजरत बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया व अस्पताल में तोड़फोड़ की. स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक तांतनगर ओपी क्षेत्र के कोकचो निवासी पिंटू गोप के एक वर्षीय बेटे नकुल गोप को पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया था. बच्चा काफी कमजोर था. जांच में 2.2 खून पाया गया था. मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गयी.

परिजनों का आरोप- इलाज सही ढंग से नहीं किया

परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे का इलाज सही तरीके से नहीं किया गया. इधर, स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि पिंटू गोप और उसके साथ आये लोगों ने वार्ड में तोड़फोड़ की व वार्ड में ड्यूटी कर रही महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट करने का प्रयास किया. लेकिन गार्डों ने ऐन वक्त पर पुलिस को बुलाया. स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक बच्चा काफी कमजोर था. उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा था, लेकिन बचाया नहीं जा सका.

अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत : डॉ हांसदा

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा ने कहा कि हम सभी का जीवन बचाने का अंतिम क्षण तक प्रयास करते हैं. डॉक्टर नहीं चाहते कि किसी की मौत हो जाये. लोग अंतिम समय में उपचार कराने के लिए मरीज को अस्पताल लाते हैं. आये दिन कुछ न कुछ होते रहता है. जिससे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी असुरक्षित महसूस करते हैं. सिविल सर्जन से अस्पताल में सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने की मांग की जायेगी. एक-दो दिनों के अंदर तोड़फोड़ करनेवालों के खिलाफ थाना में एफआइआर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version