चक्रधरपुर. मधुसूदन स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि कोल्हान आयुक्त हरिकुमार केसरी ने कहा कि स्कूल विद्यार्थियों को गढ़ने का काम कर रहा है. ज्ञान की ज्योति को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. विद्यालय में अनुशासन के साथ-साथ संपूर्ण व्यवस्था से परिपूर्ण है. यहां के बच्चे स्वच्छ वातावरण में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रवेश करने के साथ ही एक सुखद अनुभूति हुई. विद्यालय की व्यवस्था काफी बेहतर है. अपने स्कूली समय को याद करते हुए आयुक्त श्री केसरी ने कहा कि जब हमलोग स्कूल जाते थे, तो इतनी व्यवस्था नहीं थी. स्कूल में बैठने के लिए बोरा ले जाते थे. संसाधनों का घोर अभाव था. मधुसूदन स्कूल के संस्थापक शिक्षक हैं. उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षा के क्षेत्र को चुना है. स्कूल की स्थापना कर वर्तमान में हजारों विद्यार्थियों के बीच ज्ञान बांट रहे हैं. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ें. देश-प्रदेश का नाम रोशन करें. इसके लिए कठिन परिश्रम करें. मेहनत से ही कामयाबी मिलेगी.
पारंपरिक नृत्य से हुआ अतिथियों का स्वागत
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केसरी व विद्यालय के चेयरमैन श्याम सुंदर महतो समेत मौजूद अतिथियों ने किया. अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य के साथ किया. मधुसूदन पब्लिक स्कूल के कक्षा एलकेजी से कक्षा 10 के टॉपर विद्यार्थियों को आयुक्त समेत अन्य अतिथियों ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इस दौरान विद्यालय के निदेशक बलराज हिंदवार ने स्वागत भाषण तथा विद्यालय के प्राचार्य के नाग राजू ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस मौके पर विद्यालय के टीएमसी सचिव सच्चिदानंद राम, जेएलएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान, गोस्सनर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रो एसबी महतो, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, खिरोद महतो, ओम प्रकाश महतो, लक्ष्मण महतो, नृपेंद्र महतो, प्राचार्य प्रशांत तिवारी, भागेरिया फाउंडेशन के प्रमुख विनोद भगेरिया समेत विद्यालय के शिक्षक समेत काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया
वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान मधुसूदन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत कर अतिथियों का मन महो लिया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरूआत स्वागत गीत व नृत्य के साथ किया. तत्पश्चात लोक नृत्य अलावे कल्चर ऑफ झारखंड नृत्य प्रस्तुत किया गया. पांच घंटा तक वार्षिक उत्सव रंगारंग कार्यक्रम का दौर चलता रहा. उपस्थित लोग चुटकला व पारंपरिक नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया.
सम्मानित हुए टॉपर विद्यार्थी
एलकेजी (ए) : प्रभाष महतो, आदित्री भूमिज, हरिश महतो, प्रबुद्ध खितिजयूकेजी (ए) : प्रियांशु महतो, विराज रवानी व कौशल बेहरा
यूकेजी (बी) : तनिशा महतो, उमंग बर्मन, आदित्य राज, प्रीति सरदारकक्षा एक ए : गार्गी शर्मा, सुहाना महतो, अभिनव मंडलकक्षा एक बी : हर्षिता महतो, पवन मोहांगा, सत्यनारायण महतोकक्षा दो (ए) : अर्पित सामड, दिव्यांशु चक्रवर्ती, कृति कुमारी
कक्षा दो (बी ) : नवदीप कुमार, पायल महतो व सार्तिक महतोकक्षा तीन (ए) : अभिनव राज, देभम महतो, देभंश राज व शुभम प्रधानकक्षा तीन (बी) : विकास लोमगा, आदित्य भूमिज, आस्था कांडेयांग
कक्षा चतुर्थ (ए) : आकांक्षा महतो, सुहाना प्रधान, दीपिका महतो, मनीषा ठाकुरचतुर्थ (बी ) : आशुतोष कुमार, अभिजीत कांलुडिया, देव महतोकक्षा पांच (ए) : वैष्णवी शर्मा, दिव्यांशु महतो, गंगाराम सामड
कक्षा पांच (बी) : श्रृष्टि मिश्रा, हर्ष मिश्रा, करन माझी, राजेंद्र पूर्तिकक्षा छह (ए) : तनिशा कुमारी, श्वेता रानी महतो, तुषार महतोकक्षा छह (बी) : प्रिया पूर्ति, जीत बसंत बिरुआ, सागर गागराईकक्षा छह (सी) : आराध्या कुमारी, साक्षी मंडल, संदीप मुखी
कक्षा सात (ए) : श्रेया जुवेरा नागर, समृद्धि छावड़ा, मानू महतोकक्षा सात (बी) : मीनू महतो, शुभम महतो, विदांश प्रजापतिकक्षा सात (सी) : इशिता कुमारी, नइमा खातून, अनन्या हेस्सा
कक्षा आठ (ए) : यथरथ नायक, मानसी सोनी, शौभित त्रिपाठीकक्षा आठ (बी) : दीपून बारिक, परीक्षा महतो, मौसमी महतोकक्षा आठ (सी) : राज तांती, गौरव साहु, आदर्श प्रमाणिक
कक्षा नौ (ए) : आशीष साह, प्रगति कुमारी, रिशा ज्योतिषीकक्षा नौ (बी) : रीता महतो, जीत सरदार, अनन्या महापात्रकक्षा दस (ए) : राज पूर्ती, विक्की माझी, शंभु नंदाकक्षा दस (बी ) : अंजना प्रिया कुदादा, अरसु हांसदा, राधिका चौरसिया
कक्षा दस (सी ) : प्रिया मंडल, अदनान खान, महक प्रधानकक्षा दस (डी) : खुशी सिंह, कनहिका महतो, विद्यारानी प्रधानसीसीए 2024-25 : दशमती जामुदा व वैष्णवी शर्मा
शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए
: अंश केराई, सुमित्रा लागुरी, मनीष बोदरा, सुमन, मोहित महतो, रितु महतो, अभिषेक पूर्ति, गौतम महतो, रेशमी महतो, राज पूर्ति, विक्की माझी, जयपाल सिंह को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है