चाईबासा.
सारंडा वन प्रमंडल अंतर्गत किरीबुरु के ससंगदा प्रक्षेत्र के वनकर्मियों ने गुरुवार को प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली निकाली. सारंडा डीएफओ अभिरुप सिन्हा के निर्देश पर 08 अक्तूबर तक वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जागरूकता रैली सह प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने जीव-जन्तुओं की करोगे रक्षा, तभी होगी पर्यावरण की सुरक्षा, अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाओ, वृक्षों को नहीं काटो, जीव-जन्तुओं का शिकार नहीं करो आदि नारे लगा रहे थे.चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
वहीं, करमपदा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इसमें कुल 45 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रतियोगिता के विजेताओं को अगले दिन करमपदा में वन महोत्सव पर विधायक सोनाराम सिंकु के हाथों सम्मानित किया जायेगा.आठ तक गांवों में चलेगा जागरूकता अभियान
इस दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत ने बताया कि वन्यप्राणियों व पर्यावरण की रक्षा को लेकर आठ अक्तूबर तक सारंडा के विभिन्न स्कूलों में निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता, गांवों व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान व पौधरोपण आदि कार्यक्रम किये जायेंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से शंकर पांडेय, मोनिका पूर्ति, शालिनी कन्डुलना, संगीता लकड़ा, सुनील सुंडी, विजेंद्र तामसोय, अमृत सुंडी व मनोज मांझी के अलावा स्कूली बच्चे शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है