Chaibasa News : करंट लगने से चोड़ारप्पा के मजदूर की प्रयागराज में मौत

शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम, मुआवजे की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:33 PM

प्रतिनिधि, आनंदपुर झारबेड़ा पंचायत के चोड़ारप्पा निवासी सेबयान गुड़िया (32) की प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में करंट लगने से मौत हो गई. सेबयान प्रोफ्लेक्स रुफिंग का काम करने वाली एमबी ग्रुप, अहमदाबाद के अधीन मजदूर के रूप में काम करता था. कंपनी द्वारा प्रयागराज में प्रोफ्लेक्स रुफिंग का काम चल रहा था. शुक्रवार को मैनेजर के कहने पर बिना सुरक्षा के वह छत पर चढ़कर काम कर रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रविवार को उसका शव चोड़ारप्पा पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. मृतक परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से पत्नी और पिता बेसहारा हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर प्रमुख दिलवर खाखा व एबीपी प्रत्याशी सुशील बारला ने चोड़ारप्पा पहुंचकर परिवार को ढांढ़स बंधाया. हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. दोनों नेताओं ने परिवार के गुजर बसर के लिए प्रशासन से 30 लाख रुपये मुआवजा की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version