18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : ईसाई समाज ने मनाया कब्र पर्व, पूर्वजों को किया याद

एक दिन पहले ईसाई समाज ने कब्रिस्तान को सजाया, शाम में कैंडल जलाया

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर ईसाई समुदाय ने शनिवार को कब्रिस्तानों में जाकर कब्र पर्व मनाया. अपने पूर्वजों की कब्र पर कैंडल जलाकर उन्हें याद किया. चक्रधरपुर में इस पूजा के लिए मसीही समाज के लोग कब्रिस्तान में जुटे थे. उन्होंने पहले ही कब्रों की साफ-सफाई कर उसे सजा लिया था. समाज के लोगों ने पूर्वजों की कब्रों में कैंडल जलाये और फूल चढ़ाये. कैथोलिक समाज के लोगों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की. कैथोलिकों में मान्यता है कि मरने के बाद व्यक्ति संत हो जाता है. उनकी आत्मा की शांति के लिए हर साल 2 नवंबर को यह पर्व मनाया जाता है. पर्व के लिए पहले से ही कब्रिस्तानों की साफ-सफाई कर ली गयी थी. पूरे कब्रिस्तान परिसर को सजाया गया था.

मौके पर संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के फादर एस पुथुमई राज, फादर पौलुस बोदरा द्वारा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना की गयी. श्रद्धांजलि सभा शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुई, जो देर शाम तक चलती रही. कब्र पर लोगों का देर रात तक आना जाना लगा रहा. मौके पर संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के फादर पुथुमई राज ने बताया कि यह पर्व अपने पूर्वजों, मित्रों, रिश्तेदारों की आत्मा की शांति के लिए मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि इस दिन कब्र में फूल चढ़ाकर, अगरबत्ती जलाकर पूजा की जाती है. इससे पूर्व सुबह की पाली में चर्चों में मिस्सा बलिदान हुआ. इसमें बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग पहुंच कर मृत आत्माओं की शांति की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें