Chaibasa News : प्रेम, करुणा और सेवा का संदेश देता है प्रभु यीशु का जीवन : फादर
चक्रधरपुर के संत जेवियर इंग्लिश स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग आयोजित
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर शहर के संत जेवियर इंग्लिश स्कूल पोटका परिसर में शनिवार को विद्यालय के बच्चों ने क्रिसमस गैदरिंग में खूब धमाल मचाया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य फादर एस पुथुमय राज ने कहा कि क्रिसमस का पर्व प्रभु यीशु मसीह का जीवन, प्रेम, करुणा और सेवा का संदेश देता है. सच्ची खुशी दूसरों की सेवा और आत्मीयता में निहित है. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें.
क्रिसमस के महत्व को रेखांकित किया
प्राचार्य ने क्रिसमस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व हमें सिखाता है कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो, सत्य, ईमानदारी और परोपकार के मार्ग पर चलना चाहिए. सच्ची सफलता व्यक्तिगत उन्नति में नहीं, बल्कि समाज और मानवता की सेवा में है. उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अभिभावकों को से कहा कि बच्चों को रेगुलर स्कूल भेजें व होमवर्क बनाने में बच्चों की मदद करें. बच्चों को घर पर अच्छे संस्कार दें. कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच मिठाइयां व उपहार का वितरण किया गया. बड़ा दिन व नववर्ष की छुट्टी की घोषणा भी की गयी.नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये
इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये व एकांकी नाटक का मंचन कर खूब वाहवाही लूटी. बड़े बच्चों ने भी बड़ा दिन के क्रिसमस गीतों की धुन पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया, साथ ही बड़ा दिन पर आधारित एकांकी नाटक की प्रस्तुत दी. वहीं, पश्चिम सिंहभूम अंतर विद्यालय चेस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, सिस्टर्स, स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है